कोरिया

आजीविका के केन्द्र बनेंगे गौठान, ग्रामीण औद्योगिक पार्क का शिलान्यास
03-Oct-2022 4:53 PM
आजीविका के केन्द्र बनेंगे गौठान, ग्रामीण औद्योगिक पार्क का शिलान्यास

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 3 अक्टूबर।
राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों के चयनित गौठानों को आजीविका के केन्द्र के रूप में विकसित करने के लिए महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रीयल पार्क बनाए जा रहे हैं। इन पार्कों को ग्रामीण उत्पादन एवं सेवा केन्द्र के रूप में विकसित किया जाना है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में 300 ग्रामीण औद्योगिक पार्क रीपा का वर्चुअल शिलान्या किया जिसमें जिले के 5 गौठान पिपरिया, जनकपुर, बहरासी, परसगढ़ी और दुबछोला शामिल हैं।

वर्चुअल शिलान्यास कार्यक्रम के जिला स्तरीय आयोजन में सरगुजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष एवं भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो, संचालक, कलेक्टर पीएस धु्रव, पुलिस अधीक्षक टीआर कोशिमा, जिला पंचायत सभापति उषा सिंह सहित समस्त स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। जिला स्तरीय कार्यक्रम में सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ महतारी, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। रीपा के शिलान्यास के बाद कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर महिला स्वा सहायता समूह की दीदियां, अधिकारी-कर्मचारी एवं स्थानीय ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

सविप्रा उपाध्यक्ष विधायक गुलाब कमरो ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश में हमारी सरकार बनने के बाद ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ाने लगातार प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क के तहत मुख्यमंत्री द्वारा गौठानों में उद्योग स्थापित कर महिला समूह को रोजगार से जोडऩे और उन्हें आर्थिक रूप से संबल बनाने का जो अतुलनीय प्रयास किया जा रहा है उसकी जितनी भी सराहना की जाए वह कम है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news