दुर्ग

पोषण जागरूकता के लिए महिला जागृति शिविर
03-Oct-2022 8:39 PM
पोषण जागरूकता के लिए महिला जागृति शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उतई, 3 अक्टूबर। पोषण अभियान अंतर्गत राष्ट्रीय पोषण माह में पोषण जागरूकता के लिए उमरपोटी में महिला जागृति शिविर का आयोजन को किया गया। इस सेक्टर स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनपद पंचायत उपाध्यक्ष झमित गायकवाड़ व अध्यक्षता ग्राम सरपंच टिकेंद्र ठाकुर ने किया।

शिविर में परियोजना अधिकारी  अजय कुमार साहू, उपसरपंच, पंचगण, उतई सेक्टर की सभी कार्यकर्ताओं के साथ साथ ग्राम की महिला व पुरुष सदस्यों की बड़ी संख्या में भागीदारी रही। कार्यक्रम में रेडी टू ईट से बने विभिन्न प्रकार के व्यंजन समोसा, चकोली, लड्डू, केक, अप्पे, मुंगोड़ी, देहरौरी, ठेठरी, खुरमी के साथ साथ पारंपरिक व्यंजन व छत्तीसगढ़ के विशेष गुणवत्ता वाला आहार विभिन्न प्रकार की भाजियों की प्रदर्शनी लगाई गई।

शिविर में परियोजना अधिकारी  द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में एवम पोषक आहार के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि बच्चों में सही पोषण व संस्कार का रोपण गर्भावस्था से ही हो जाता है ,अत: अगर माता अपने पोषण व्यवहार को सही कर ले तो बच्चा स्वस्थ व सुपोषित पैदा होगा।शुरू के 5 वर्ष बच्चों के विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण होते हैं इस समय में सही देखभाल करने से भविष्य में किसी तरह की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा।

जनपद उपाध्यक्ष ने आंगनबाड़ी से मिलने वाले पोषण आहार एवं भाजी का अनिवार्य रूप से सेवन करने, गर्भवती माताओं को थोड़ी थोड़ी देर में कुछ न कुछ खाते रहना, सास द्वारा गर्भावस्था के समय ज्यादा से ज्यादा बहू का ध्यान रखने का आह्वान किया ताकि बच्चा स्वस्थ सुपोषित पैदा हो। उन्होंने ग्राम वासियों से किसी भी प्रकार का नशा न करने और ग्राम को नशा मुक्त ग्राम पंचायत बनाने हेतु अपील भी की। ग्राम सरपंच ने ग्राम को कुपोषण मुक्त करने का संकल्प लिया।

पर्यवेक्षक प्रमिला वर्मा ने अन्नप्राशन हेतु आई माताओं से अनुरोध किया कि अब मां के दूध के साथ बच्चों को ऊपरी आहार थोड़ी थोड़ी मात्रा में अनिवार्य रूप से शुरू करें ताकि बच्चों को सही पोषण मिल सके।

जागृति शिविर में चार महिलाओं की गोद भराई तथा चार बच्चों का अन्नप्राशन,पांच सुपोषित बच्चों के पालकों को सम्मानित किया गया। शिविर में बच्चों तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा खेलकूद का आयोजन किया गया एवम पुरस्कार वितरण किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news