कोरिया

यूनिटी वेलफेयर क्लब और कोरिया सर्व विकास समिति का आयोजन गरबा नाइट, मां दुर्गा की आराधना में झूम रहे लोग
04-Oct-2022 4:02 PM
यूनिटी वेलफेयर क्लब और कोरिया सर्व विकास समिति का आयोजन गरबा नाइट, मां दुर्गा की आराधना में झूम रहे लोग

हम गरबा के पारम्परिक महत्व को बनाए रखते हुए माता की आराधना करते हैं-देवेंद्र
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुण्ठपुर (कोरिया),  4 अक्टूबर।-
नवरात्रि के मौके को जिलेवासियो के लिए खास बनाने को लेकर यूनिटी वेलफेयर क्लब और कोरिया सर्व विकास समिति द्वारा स्कूलपारा स्थित रामानुजगंज हाईस्कूल मैदान में आयोजित भक्तिमय गरबा नाइट में लोग उत्साहपूर्ण भाग ले रहे हैं। पारिवारिक मनोरंजन के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में जिले के साथ साथ आसपास के क्षेत्रों के लोग भी शामिल होने पहुंच रहे हैं। 

गरबा नाइट में  बेस्ट ड्रेस प्रतियोगिता में वंदना यादव प्रथम, कल्पना एवं गरिमा गुप्ता द्वितीय, वर्षा दास तृतीय, बेस्ट ग्रुप डांस में चंचल ग्रुप प्रथम, तनु ग्रुप द्वितीय, अंकित सिंह ग्रुप तृतीय,  ग्रुप चतुर्थ, सिंगल डांस में डॉली तिवारी प्रथम, नीरज सिंह द्वितीय, रागिनी सोनी तृतीय जैसे अलग अलग श्रेणियों में पुरूस्कार दिए जा रहे हैं। गरबा नाइट में भक्तिमय संगीत में माता दुर्गा की आराधना के साथ साथ लोग नवरात्र के उत्साह का आनंद ले रहे हैं। कोरिया सर्व विकास समिति हर साल इस तरह के सांस्कृतिक एवं रुचिकर आयोजन किए जाते हैं ताकि लोगबड़ी संख्या में लोग अपने परिवार के साथ शामिल होते हैं।

कोरिया सर्व विकास समिति के संरक्षक देवेन्द्र तिवारी ने बताया कि गरबा नाइट भक्तिपूर्ण आयोजन होने के साथ ही मां दुर्गा की आराधना का एक आदर्श मंच है, जहां लोग एक साथ अपने परिवार के साथ जुटकर नवरात्र का उत्साह   मनाते हैं और खुशियां बांटते हैं। हमारे इस आयोजन की प्रतीक्षा लोगों को प्रत्येक वर्ष रहती है। जहां आज के दौर में लोग डांडिया को केवल एक मनोरंजन मात्र का साधन मान रहे हैं वहीं हमारे आयोजन में हम गरबा के पारम्परिक महत्व को बनाए रखते हुए माता की आराधना करते हैं, यह पूर्णत: भक्तिमय आयोजन है। इस आयोजन को खास बनाने के लिए आयोजन समिति द्वारा यहां लाइट्स इफेक्ट्स के साथ ही हाई क्वालिटी साउंड का भी इंतजाम किया गया है। 

इसमें शामिल होने के लिए पास की न्यूनतम फीस प्रति व्यक्ति सौ रुपए की रखी गई है, ताकि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग इसमें शामिल हो सके। नवरात्रि के अवसर पर आयोजित डांडिया नाइट के आयोजन में विवेक गुप्ता (निक्कू), मंजू जीवनानी, अभय-प्रियंका (रुचि) बड़ेरिया, प्रजय जायसवाल, प्रशांत शिवहरे, रवि दुबे, आशीष यादव, प्रखर गुप्ता, दीपेश रामावत, सोनू ष्ठछ्व (अपना साउण्ड) एवम् दीपक पैकरा, विशाल भगत, दिव्यांश ठाकुर, शिवम जायसवाल, अथर्व श्रीवास्तव की सहभागिता है। साथ ही रोनित सिंह, ऋषि नाविक, सिद्धार्थ शर्मा, यश बाजपयी, यशवंत परिहार, अनिल वर्मा, आदर्श नाडर, उत्कर्ष सिंह, प्रशांत भगत, मलय पैकरा, कुणाल जैसवाल, एवं डॉ. सुमित जैसवाल की विशेष सहभागिता थी।  

 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news