राजनांदगांव

चिरमिरी को मिला स्वच्छता का प्रथम पुरस्कार
04-Oct-2022 4:09 PM
चिरमिरी को मिला स्वच्छता का प्रथम पुरस्कार

महापौर कंचन व निगम टीम सम्मानित 
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
एमसीबी/ चिरमिरी, 4 अक्टूबर।
देश के ईस्ट जोन में 50 हज़ार से 1 लाख की आबादी वाले शहर नगर पालिक निगम चिरमिरी को स्वच्छ भारत मिशन अर्बन गार्बेज फ्री सिटीज (स्वच्छता सर्वेक्षण 2022-23) में रविवार को ताल कटोरा इंडोर स्टेडियम दिल्ली में चिरमिरी नगर पालिक निगम की महापौर कंचन जायसवाल, सहित  निगम की टीम को स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रथम स्थान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आतिथ्य में स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

गौरतलब है कि स्वच्छता में बेहतर कार्य करने वाले निकायों में  नगर निगम चिरमिरी ने भी देश की राजधानी दिल्ली में अपना परचम लहराया है . स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत हर शहर का आंकलन ओडीएफ,कचरा मुक्त, फ्री सिटीज,साल भर डॉक्युमेंटशन स्वच्छता विशेषज्ञों के आंकलन व शहरवासियों की प्रतिक्रिया के आधार पर यह सम्मान दिया जाता है ।

इस बड़ी उपलब्धि को हासिल करते हुए चिरमिरी की महापौर श्रीमती कंचन जायसवाल ने कहा कि यह सम्मान चिरमिरी की उन सफ़ाई मित्रों व स्वच्छता दीदियों की मेहनत का नतीजा है जो दिन रात एक करके शहर की साफ़-सफ़ाई व्यवस्था में अपना बहुमूल्य योगदान देते है जिनके फलस्वरूप यह सम्मान नगर निगम चिरमिरी को प्राप्त हुआ। 

स्वच्छता सर्वेक्षण चिरमिरी का नाम स्वच्छ शहरों में होने का यह गौरव हमारी मेयर इन काउंसलिंग में स्वच्छता प्रभारी श्रीमती फिरोजा बेगम और पुरे एमआईसी प्रभारियों के साथ शहर की देवतुल्य जनता निगम के समस्त जनप्रतिनिधिगण एवं निगम की स्वच्छता टीम व सदस्य को जाता है जो बधाई के पात्र है । 

इस पुरस्कार से नगर निगम की स्वच्छता टीम व शहर वासियों के विशेष सहयोग से नगर पालिक निगम चिरमिरी को एक अलग पहचान दे रहा है. इस पुरस्कार से  निश्चित रूप से शहर के लिए गौरवान्वित का विषय है. यह आप सबके सहयोग का प्रतिफल है ।

बहरहाल इस सम्मान समारोह में मुख्य रुप से नगर पालिक निगम के आयुक्त बिजेंद्र सिंह,स्वच्छता प्रभारी उमेश तिवारी, स्वच्छता सुपरवाइजर अनामिका विश्वकर्मा , उषा दास इन पल के साक्षी बने जो याद रहा ।

 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news