धमतरी

चैतन्य झांकी देखने उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
04-Oct-2022 5:03 PM
चैतन्य झांकी देखने उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कुरुद, 4 अक्टूबर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केंद्र कुरुद के तत्वधान में नवरात्रि पर चैतन्य देवियों की झांकी का प्रदर्शन किया जा रहा है।
 

इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चंद्राकर ने कहा कि अभी तक हमने जड़ चित्रों एवं मूर्तियों की पूजा आराधना की लेकिन ऐसी चैतन्य देवियों की झांकी का अवलोकन अद्भुत हैं जो हमारे लिए एक अलग एहसास और अनुभूति है । इनकी एकाग्रता और मना स्थिति से स्पष्ट होता है कि इन देवियों की त्याग, तपस्या और सेवा उत्कर्ष पर है । 

राजयोगिनी सुनीता ने नवरात्रि पर्व का आध्यात्मिक रहस्य बताते हुए कहा की  सभी देवियों ने परमात्मा शिव से शक्ति लेकर सृष्टि पर असुर रूपी विकारों और बुराइयों पर विजय प्राप्त की इसीलिए देवियों को शिव शक्ति कहकर बुलाया जाता है । ब्रह्माकुमारी बहने सहज राजयोग का अभ्यास व परमात्मा शिव से शक्ति लेकर  मन बुद्धि को एकाग्र करके अपने अंदर के विकारों पर विजय प्राप्त करती है और सर्व शक्तियों को धारण करती है। केन्द्र संचालिका ने बताया कि चैतन्य झांकी का प्रदर्शन नवमी तक संध्या 7 से 10 बजे तक रहता है जिसमें सभी भाई बहनें आकर लाभ ले सकते हैं । इस दौरान पार्षद राखी चंद्राकर, हरीश देवांगन आदि उपस्थित थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news