दुर्ग

नशे के दुष्प्रभाव पर तैयार झांकी मचा रही है धूम, अभा कवि सम्मेलन 8 को
04-Oct-2022 5:07 PM
नशे के दुष्प्रभाव पर तैयार झांकी मचा रही है धूम, अभा कवि सम्मेलन 8 को

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
भिलाई नगर, 4 अक्टूबर।
पावर हाउस लाल मैदान में 51वें वर्ष नेताजी सुभाष नवयुवक जागृति दुर्गोत्सव समिति द्वारा आयोजित दुर्गोत्सव में नशे के दुष्प्रभाव को लेकर तैयार की गईं झांकियाँ जिले सहित पूरे प्रदेश में सराही जा रही है। समिति के उपाध्यक्ष गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि प्रतिदिन हजारों की संख्या में भक्तजन परिवार समेत आकर यहां मां भगवती के दर्शन कर रहे हैं।

अष्टमी को विशाल हवन पश्चात कन्या भोज का आयोजन किया गया तथा 5 अक्टूबर दशहरे के दिन यहां विशाल भोग भंडारा होगा। 8 अक्टूबर को समिति द्वारा पूजा प्रांगण स्थल पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है जिसमें कवि जानी बैरागी धार मध्य प्रदेश, सुदीप भोला दिल्ली, मुकेश मौलाना इंदौर, दिनेश दिग्गज उज्जैन, पवन बांके बिहारी आसनसोल वेस्ट बंगाल, सरिता सरोज नागपुर महाराष्ट्र, मीर अली मीर रायपुर, बंशीधर मिश्र बिलाईगढ़, आलोक शर्मा भिलाई के काव्य पाठ का लोग लुत्फ उठा सकेंगे। भक्त जनों के दर्शन सुविधा को ध्यान रखते हुए प्रांगण में पर्याप्त बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई है और आयोजन के दौरान शहर और प्रदेश की राजनीतिक, सामाजिक, प्रशासनिक सहित अनेक हस्तियां लाल मैदान पहुंच कर आयोजन में प्रतिदिन शामिल हों रही हैं। श्री राजपूत ने जानकारी दी कि 6 अक्टूबर को विसर्जन के लिए शोभायात्रा दोपहर 2 बजे पूजा प्रांगण से प्रस्थान करेगी।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news