बलौदा बाजार

पीडि़त पक्ष को अविलंब राहत देने के लिए काम करने पर बल
04-Oct-2022 8:20 PM
पीडि़त पक्ष को अविलंब राहत देने के लिए काम करने पर बल

बलौदाबाजार, 4 अक्टूबर। एसएसपी दीपक झा ने सोमवार की शाम सिटी कोतवाली पुलिस थाना में  पहुंच कर यहां का निरीक्षण किया, सुरक्षा के लिहाज से लगाए गए सीसीटीवी कैमरा की उपयोगिता के बारे में पूछताछ की गई। इसी के साथ और भी क्षेत्र में इसके विस्तार करने और इस दिशा में आवश्यक प्रयास करने के लिए प्रभारी को निर्देशित किया गया। सुझाव दिया गया कि पब्लिक पार्टनरशिप के माध्यम से इस प्रकार के कार्यों को बढ़ाने के साथ बड़े क्षेत्र में क्रियान्वित किया जा सकता है। अपराध नियंत्रण के साथ-साथ मामलों के निराकरण के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में भी जानकारी ली गई। श्री झा  इस बात पर भी जोर दिया गया कि कामकाज को मात्रात्मक और गुणात्मक तरीके से किया जाए। थाना स्तर पर प्राप्त होने वाली शिकायतों के अध्ययन और निष्कर्ष के आधार पर पीडि़त पक्ष को अविलंब राहत देने के लिए काम करने पर भी ध्यान देने का निर्देश दिया गया।

वरिष्ठ अधिकारी ने थाना प्रभारी से संवाद करते हुए कई विषय रखे। कहा गया कि कानून व्यवस्था के साथ-साथ सामाजिक और अन्य क्षेत्रों में पुलिस की भूमिका को हम और कितना बेहतर एवं प्रभावी बना सकते हैं इस ध्यान देने की जरूरत है, दीपक झा ने कोतवाली पुलिस थाना में रखरखाव की सराहना की और कहा कि इस तरह का प्रयास से कामकाज का संपादन सुविधा पूर्ण होता है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से चर्चा करते हुए थाना प्रभारी यदुमणि सिदार ने बताया कि अधिकारियों के मार्गदर्शन में यहां  कामकाज पूर्ण किया जा रहा है। इसमे थाना की टीम का भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news