महासमुन्द

लाफिनकला में कृषक विश्राम भवन का शिलान्यास खेल और कलाओं के रंग बिखरे
04-Oct-2022 8:21 PM
लाफिनकला में कृषक विश्राम भवन का शिलान्यास खेल और कलाओं के रंग बिखरे

बीज निगम अध्यक्ष ने संस्कृति और पर्यावरण संरक्षण का किया आह्वान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 4 अक्टूबर।
ग्राम लाफिन कला के गांधी चौक पर विविध खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के आयोजन के साथ कृषक विश्राम भवन निर्माण के लिए शिलान्यास हुआ। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त छग राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम के अध्यक्ष अग्नि चंद्राकर थे। उन्होंने यहां कृषक विश्राम गृह निर्माण के लिए 10 लाख की घोषणा की है।     

उन्होंने अपने संबोधन में लाफिन कला को गांधी ग्राम की संज्ञा देते हुए कहा कि ग्राम लाफिन कला विविध आयोजनों के लिए जाना जाता है। यहां के उत्साही युवाओं के निरंतर प्रयासों से आए दिन रचनात्मक आयोजन होते हैं। संस्कृति और पर्यावरण को सहेजने में भी यह गांव अग्रणी है। पर्यावरण को बचाने के लिए हमें खेतों में रासायनिक खाद का प्रयोग को कम करते हुए प्राकृतिक व जैविक खेती को अपनाना होगा।

छत्तीसगढ़ सरकार इस दिशा में गंभीर प्रयास कर रही है। गौठानों में गाय के गोबर और गौमूत्र की खरीदी कर वर्मी कंपोस्ट खाद व जैविक कीटनाशक का निर्माण कर जैविक खेती की ओर ठोस कदम बढ़ाया गया है।
विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य जागेश्वर जूगनू चंद्राकर ने साढ़े तीन लाख तथा जनपद सदस्य सरिता राकेश चंद्राकर ने दो लाख रुपए सीसी रोड के लिए देने की घोषणा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच श्रीमती हेमीन नेतन पटेल ने की। विशिष्ट अतिथि कांग्रेस के युवा नेता दिव्येश चंद्राकर, मासिक पत्रिका श्रीपुर एक्सप्रेस के संपादक आनंदराम साहू, पूर्व सांसद प्रतिनिधि योगेश्वर चंद्राकर, लाफिन खुर्द के सरपंच देवकुमार टंडन ने सभा को संबोधित किया।

इस अवसर पर बीज निगम अध्यक्ष के प्रतिनिधि नारायण नामदेव, जनार्दन चंद्राकर, बिहारी राम साहू, जगदीश साहू, गिरीश साहू, डुमन लाल उपसरपंच, अनुप राम साहू, यशवंत साहू केतन साहू, पवन साहू समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। आयोजन में प्रमुख रूप से कमलेश साहू, गोवर्धन साहू, सरपंच प्रतिनिधि नेतन पटेल, शिक्षक महेन्द्र पटेल, भूषण निषाद की अहम भूमिका रही। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक गोवर्धन प्रसाद साहू ने किया।
इस अवसर पर गुलदस्ता व हार बनाओ प्रतियोगिता में लिसा साहू प्रथम, द्वितीय गुंजा साहूए तृतीय अंशु साहू, गुब्बारा फुलाओं प्रतियोगिता में प्रथम समीक्षा, द्वितीय हर्षा साहू,  तृतीय योगेश साहू, रंगोली बनाओ प्रतियोगिता में प्रथम हर्षा, द्वितीय समीक्षा साहू, तृतीय रानी साहू, कुर्सी दौड़ बालिका में प्रथम दीक्षा साहू, द्वितीय अंजलि साहू, तृतीय समीक्षा साहू, कुर्सी दौड़ बालक में प्रथम लोमश निषाद, द्वितीय योगेश, तृतीय कुणाल निषाद,कुर्सी दौड़ महिला में प्रथम जयंती साहू, द्वितीय कुसुम साहू, तृतीय पार्वती निषाद, भाषण व गायन में प्रथम लिसा साहू, द्वितीय रेशमी साहू , तृतीय हिमान्शी पटेल, चित्रकला में प्रथम धर्मेन्द्र साहू, द्वितीय अंश साहू, तृतीय तोमेश को ईनाम दिया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news