सूरजपुर

कई पम्प और बाइक की चोरी, कबाड़ खरीदी करने वालों की भूमिका संदिग्ध
04-Oct-2022 9:22 PM
कई पम्प और बाइक की चोरी, कबाड़ खरीदी करने वालों की भूमिका संदिग्ध

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
प्रतापपुर, 4 अक्टूबर।
प्रतापपुर थाना अंतर्गत ग्राम बैकोना में अवैध रूप से बड़े पैमाने पर कबाड़ की खरीदी की जाती है, बिचौलियों के माध्यम से कबाड़ व्यवसायी कबाड़ का अवैध माल खरीदते हैं। साथ ही साथ क्षेत्र में इन दिनों अवैध कबाड़ का धंधा जोरों पर है। कबाड़ के इस धंधे से चोरी और अपराध बढऩे की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता।

सूत्रों से पता चला है कि कबाड़ व्यवसायी कबाड़ से लाखों की हेराफेरी कर रहे हैं। क्षेत्र में दिन-दहाड़े सार्वजनिक स्थानों से साइकिल और बाइक चोरी हो रही है।

चोरी की साइकिल और बाइक के कलपुर्जे को अलग-अलग कर कबाड़ में बेच दिया जाता है, वहीं एसईसीएल एवं कई शासकीय विभाग के दो नम्बर के लोहे प्रतापपुर में खपाए जा रहे हैं।

यहां तक की बड़ी-छोटी सभी गाडिय़ों को भी काट कर कबाड़ में बेच दिया जाता है जिनके न तो पेपर है ना ही परमिशन है, इसके अलावा इस धंधे में लोहे के सामान व घरेलू उपयोग के सामान सहित चोरी के पम्प और कई कीमती सामान पानी के मोल कबाड़ी अपने दलालों के माध्यम से खरीद कर लाखों कमाते हंै। जबकि इसी ग्राम बैकोना में दर्जनों पम्प चोरी हुये हैं, जिसमें कबाड़ ब्यवसाय की भूमिका संदिग्ध है और पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

बताया जाता है कि कबाड़ का व्यवसाय करने के लिए स्पष्ट नीति नियम न होने से भी यह अवैध धंधा तेजी से अपने पैर पसार रहा है। छोटे कबाडिय़ों को इस धंधे के लिए लाइसेंस की जरूरत नहीं होती, न कोई स्टाक का हिसाब रखना पड़ता है और इसी का फायदा उठाकर कबाड़ के धंधे के मास्टरमाइंड बाहर के लोगों को लाकर क्षेत्र में कबाड़ी का व्यवसाय शुरू करा देते हैं,जिसकी आड़ में जमकर चोरी के माल की खरीद बिक्री होती है ।
इस मामले में थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह ध्रुवे ने कहा कि मामला गंभीर है। अगर किसी तरह का अवैध कबाड़ का कार्य किया जा रहा है तो दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news