कोण्डागांव

युवोदय कोंडानार चैंप्स स्वयंसेवकों को एनीमिया मुक्त प्रशिक्षण
04-Oct-2022 10:29 PM
युवोदय कोंडानार चैंप्स स्वयंसेवकों को एनीमिया मुक्त प्रशिक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 4 अक्टूबर।
कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार जिले में एनीमिया मुक्त कोण्डागांव के तहत प्रशिक्षण दिया जा रहा है। एनीमिया मुक्त कोण्डागांव कार्यक्रम अंतर्गत जिले के विकासखंड फरसगांव, केशकाल, माकड़ी में स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें जनपद पंचायत फरसगांव, जनपद पंचायत माकड़ी, जनपद पंचायत केशकाल के युवोदय कोण्डानार चेंप्स के स्वंमसेवकों को ग्रामीण स्तर पर सामुदायिक जागरूकता लाने हेतु मास्टर्स ट्रेनर, बीपीआरसी एवम युवोदय ब्लॉक समन्वयक सूर्यकान्त जैन बलीराम मरकाम, किशोर कुमार पांडे के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।

इस प्रशिक्षण में तीनों ब्लॉक से कुल 100 स्वयंसेवक ने प्रशिक्षण में हिस्सा लिया। एनीमिया से बचाव, अच्छा आहार के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर उपलब्ध ताजे पत्तेदार सब्जी खाने हेतु सलाह भी दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान सामुदायिक जागरूकता के लिए स्वयंसेवक द्वारा गांव-गांव में प्रचार-प्रसार करने हेतु पोस्टर, बैनर, ब्रोसर ईत्यादि तैयार किया गया। ग्रुप के अनुसार अपने ग्राम स्तर में किस तरह से काम करेंगे उसका प्रस्तुतीकरण किया गया। इसके साथ ही प्रशिक्षण में एनीमिया का जांच सभी हाईस्कूल, हायर सेकण्डरी स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों में किया जायेगा। जिसमें किशोरियों व महिलाओं को जांच केंद्र तक ले जाने और टैबलेट का उपयोग सही तरीके से करें, इसकी निगरानी स्वयंसेवकों के माध्यम से किये जाने विस्तृत जानकारी दी गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news