धमतरी

दशहरा पर रावण के साथ जर्जर सडक़ का पुतला जलाया,
06-Oct-2022 1:59 PM
दशहरा पर रावण के साथ जर्जर सडक़ का पुतला जलाया,

कल 20 गांव के लोग करेंगे स्टेट हाइवे जाम
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
 धमतरी, 6 अक्टूबर।
कोलियरी, खरेंगा ,दोनर, जोरातराई सडक़ की जर्जर अवस्था को देखते हुए इसे नए सिरे से बनाने व चौड़ीकरण की मांग करीब 20 से अधिक गांव के लोग कर रहे हैं। बीते 20 सालों से यह मांग चल रही है। भाजपा व कांग्रेस दोनों ही इसके लिए आंदोलन कर चुके हैं। अब गांवों के लोगों ने गैर राजनीतिक आंदोलन शुरू किया है। लगातार धरना प्रदर्शन कर चरणबद्ध आंदोलन शुरू किया गया है। 

दशहरा पर गांव के लोगों ने रावण के पुतला के साथ जर्जर सडक़ रूपी दानव का पुतला जलाया। क्षेत्र के गांव गांव में विरोध प्रदर्शन करते हुए शासन प्रशासन को आगाह किया जा रहा है कि आम जनमानस के लिए समस्या तथा परेशानी का सबब बनी यह सडक़ जब तक नहीं बनती तब तक आंदोलन चलता रहेगा।

चरणबद्ध आंदोलन में 7 अक्टूबर को कोलियारी चौक पर इन गांवों के लोग लोग एकत्रित होकर स्टेट हाईवे जाम करेंगे। बताया गया है कि इसके बाद भी प्रशासन तथा जिम्मेदार लोगों ने ध्यान नहीं दिया तो आंदोलन और उग्र हो जाएगा। रणनीति बनाने के लिए गांव-गांव में बैठकें की जा रहीं है। क्षेत्र में रोज लाउडस्पीकर तथा सोशल मीडिया के माध्यम से कार्यक्रमों के संबंध में जानकारी प्रसारित की जा रही है।

प्रशासन के साथ ही जनप्रतिनिधि भी मौन
जर्जर सडक़ पर कोई भी जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार नहीं है। अफसर मौन हैं। अब तक ग्रामीणों से संपर्क तक नहीं किया गया। जनप्रतिनिधि भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। 
लोनिवि द्वारा लगातार करा रहा मार्ग का मरम्मत

धमतरी स्थित कोलियारी-खरेंगा-दोनर-जोरातराई मार्ग का लोक निर्माण विभाग द्वारा सतत् मरम्मत किया जा रहा है। कार्यपालन अभियंता, लोक निर्माण विभाग ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा धमतरी प्रवास के दौरान इस मार्ग के मरम्मत की घोषणा की गई थी। इसके परिपालन में विभाग द्वारा मार्ग का तत्काल मरम्मत कर लगातार संधारण किया जा रहा है। चूंकि महानदी के समानान्तर होने की वजह से भारी वाहनों द्वारा लगातार नदी से रेत निकासी कर परिवहन किया जा रहा है, इससे यह मार्ग बार-बार क्षतिग्रस्त हो जाता है। इसके बावजूद विभाग द्वारा लगातार मार्ग का मरम्मत किया जा रहा है। वहीं एडीबी चतुर्थ लोन परियोजना के तहत चयनित मार्गों में से धमतरी की 30.10 किलोमीटर लम्बी कोलियारी-खरेंगा-दोनर-जोरातराई मार्ग भी शामिल है। परियोजना प्रबंधक, एडीबी से मिली जानकारी के मुताबिक इस मार्ग का सर्वे और सामग्री परीक्षण कार्य पूरा कर प्रारंभिक प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कर लिया गया है। प्रशासकीय स्वीकृति मिलने के बाद निविदा पूरी कर कार्यादेश के अनुसार अनुबंधक द्वारा कार्य कराया जाएगा। तब तक इस मार्ग का रख-रखाव और संधारण लोक निर्माण विभाग द्वारा लगातार किया जा रहा है। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news