रायपुर

संविधान के अनुच्छेद में अटके मिर्जा, 25 लाख जीते
06-Oct-2022 2:45 PM
संविधान के अनुच्छेद में अटके मिर्जा, 25 लाख जीते

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 6 अक्टूबर। 
अमिताभ बच्चन के क्विज़ शो केबीसी में रायपुर के टेलर मास्टर मिर्जा इशहाक बेग हॉट सीट पर पहुंचे। वे अपने कंपेनियन के रूप में अपनी बेटी बुशरा फिऱदौस को लेकर गए। सुपर स्टार बच्चन ने बुशरा का अर्थ (गुड न्यूज) बताते हुए कहा कि आज मिर्जा साहब के लिए हॉट सीट पर आना खुशखबरी है। उन्होंने 25 लाख रुपए जीतकर 50 लाख रूपए के प्रश्न का उत्तर नहीं मालूम होने के कारण क्विट कर दिया।

संजय नगर निवासी लेडिस टेलर मिर्जा इश्हाक बेग ने इस धनराशि का उपयोग शिक्षा और इंडिया टूर पर खर्च करने की इच्छा जताई है। दसवीं तक पढ़े मिर्जा ने सूझबूझ का परिचय देते हुए होस्ट अमिताभ बच्चन को भी प्रभावित किया। 50 लाख रुपए के लिए मिर्जा से पूछा गया कि संविधान के अनुच्छेद 1 में हमारे देश के नाम के लिए किस वाक्यांश क उपयोग किया जाता है। ऑप्शन थे: ए- भारत गणराज्य, बी- भारत, सी- भारत, एक अधिराज्य और डी- भारतीय संघ। मिर्जा ने गेम क्विट किया। जब बच्चन ने उनसे गैस करने कहा तो मिर्जा ने ए-भारत गणराज्य को गेस किया जो कि गलत था। सही जवाब था- बी- भारतयानी इंडिया। मिर्जा का सपना 22 साल बाद पूरा हुआ। गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले मिर्जा अपनी बिटिया के साथ शो में गए थे। पिता और बेटी की यह पहली हवाई यात्रा भी थी। मिर्जा ने बताया, केबीसी के प्रति मेरी दीवानगी को देखते हुए पत्नी कहती थी कि यह सब छोड़ो और काम पर ध्यान दो। हम लोग वहां नहीं जा सकते। लेकिन मुझे भीतर से एक फीलिंग आती थी कि मैं वहां जरूर जाऊंगा। भले मेरी पढ़ाई दसवीं तक हुई है लेकिन टीवी और अखबार के जरिए मैं देश दुनिया से अपडेट रहता था। मैंने सुई धागे के बॉक्स पर महानायक का ऑटोग्राफ लिया है। खुद से सिली गईं दो कुर्तियां जया और ऐश्वर्या के लिए उन्हें भेंट की।

बच्चन ने जीती राशि आनलाइन ट्रांसफर करते हुए कोटक महिन्द्रा बैंक के लोगों से कहा कि वे, मिर्जा साहब के लिए बैंक एकाउंट खोलकर और चैक बुक भी दें। मिर्जा ने बताया कि जब केबीसी प्रबंधन ने चैक बुक बनवाने कहा तो बैंक गए थे,जब बैंक वालों को बताया कि केबीसी में खेलने जा रहा हूं तो उन्होंने पूरे सम्मान के साथ बिठाया और स्टाफ से परिचय भी कराया। अब तो लाइन वहां से शुरू होगी जहां से मैं खड़ा होऊंगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news