महासमुन्द

सरकारी भूमि में खुदाई कर मुरुम निकालने की शिकायत
06-Oct-2022 3:24 PM
सरकारी भूमि में खुदाई कर मुरुम निकालने की शिकायत

सरपंच ने कहा-ग्राम सभा के प्रस्ताव का पालन किया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 6 अक्टूबर।
ग्राम पंचायत बिरकोनी में कलेक्टर व अनुविभागीय अधिकारी को पूर्व सरपंच टुपसिंग निषाद ने ज्ञापन सौंपकर शासकीय  भूमि से खुदाई कर मुरुम निकालने और राजस्व का नुकसान करने की शिकायत की है। इसके तहत बताया कि शासकीय भूमि खसरा नंबर 2374  शासकीय भूमि 22 एकड़ के चारागाह को बर्बाद कर लगभग डेढ़ से दो करोड़ का मुरुम बेची गई है।

यह जमीन पशुधन के चारागाह के रूप में  काम आती थी। उस जमीन पर मार्च 2020 से अभी तक मुरुम निकालकर जमीन को बर्बाद कर दिया गया। उनका आरोप है कि इसके जिम्मेदार लोग ग्राम पंचायत से प्रस्ताव की कॉपी उपलब्ध नहीं करा रहे हैं। उन्होंने सरपंच व सचिव की मनमानी का आरोप पूर्व सरपंच ने लगाया है।

पूर्व सरपंच टुपसिंग निषाद ने कलेक्टरेट व अनुविभागीय अधिकारी को पत्र प्रदान कर जांच कर मूल्यांकन कर वसूली व मुरुम बेचने  वालों पर कार्रवाई की मांग की है। जबकि इस मामले में सरपंच ताम्रध्वज निषाद का कहना है कि जिस खसरा नम्बर के नाम पर शिकायत  हुई है, उसकी खुदाई कार्यकाल से पहले की गई है। ग्राम सभा में जो प्रस्ताव आया था उसके तहत मुरुम खदान में तालाब बनवाया गया है।

इसी मामले में पंचायत सचिव शंकर का कहना है कि प्रस्ताव के आधार पर जनपद से 12 लाख स्वीकृति मिली थी, जिसकी कार्य एजेंसी ग्राम  पंचायत द्वारा तालाब निर्माण कराया गया। खुदाई पहले भी हुई थी और वर्तमान में भी हुई है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news