धमतरी

जल मिशन में रेट्रोफिटिंग के 21 काम पूरे होने का दावा, ठेकेदारों को नोटिस
06-Oct-2022 3:51 PM
जल मिशन में रेट्रोफिटिंग के 21 काम पूरे होने का दावा, ठेकेदारों को नोटिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी,  6 अक्टूबर। 
जल जीवन मिशन के तहत काम होने का दावा तो किया जा रहा है लेकिन पोर्टल पर काम नहीं दिख रहा है। मंगलवार को कलेक्टर पीएस एल्मा ने समीक्षा के दौरान इस मामले में नाराजगी जताई व कारणों को दूर करने के निर्देश दिए। साथ ही समय से काम न करने वाले ठेकेदारों को जवाब तलब करने के लिए नोटिस देने को कहा है।

जानकारी के मुताबिक जल जीवन मिशन के तहत जिला जल एवं स्वच्छता समिति की साप्ताहिक बैठक कलेक्टर पीएस एल्मा ने मंगलवार सुबह ली। इसमें उन्होंने विभिन्न जल प्रदाय योजनाओं के निर्माण कार्यों की समीक्षा की। रेट्रोफिटिंग जल प्रदाय योजनाओं के पूरे हो चुके कामों का पंचायतों से शीघ्र प्रमाणीकरण कराने के निर्देश कार्यपालन अभियंता को दिए। साथ ही सभी कामों के मानकों के मुताबिक कराने और व्यावहारिक समस्याओं का समाधान करने के लिए कहा। बैठक में कलेक्टर ने रेट्रोफिटिंग जल प्रदाय योजना के पूरे हो चुके 21 कार्यों के बारे में जानकारी ली, बताया कि पोर्टल में सिर्फ 6 कार्य नजर आ रहे हैं, इसका कारण जाना। बताया गया कि ग्राम पंचायतों और उनके आश्रित ग्रामों में प्रमाणीकरण होने पर ही कार्य पूर्णता नजर आएगी। कलेक्टर ने आश्रित ग्रामों पर ध्यान केंद्रित करते हुए वहां रेट्रोफिटिंग के कार्य शीघ्रता से पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने रेट्रोफिटिंग सहित सिंगल विलेज जलप्रदाय योजना, सोलर आधारित योजना और समूह जल प्रदाय योजना की योजनावार, विकासखण्डवार समीक्षा की। साथ ही पाइपलाइन विस्तार और टंकी स्थापित करने की एजेंसीवार समीक्षा करते हुए कम प्रगति वाले ठेकेदारों को लगातार नोटिस जारी कर नियमानुसार कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया।

बैठक में कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एके शुक्ला ने बताया कि रेट्रोफिटिंग जल प्रदाय योजना के तहत 262 स्वीकृत योजनाओं में से 21 गांव में पूर्ण हो चुकी हैं जबकि 241 काम चल रहे हैं। इसी प्रकार सिंगल विलेज जलप्रदाय के 361 स्वीकृत कामों में से 2 गांव के कार्य पूरे हुए हैं। इनमें से 200 गांव में काम चल रहे हैं। 117 काम कराने के लिए निविदा की प्रक्रिया चल रही है। 45 गांव के कार्य शुरू होना बाकी है। कार्यपालन अभियंता ने योजना के 60 ग्रामों में प्राप्त निविदा दर जिला जल एवं स्वच्छता समिति में लंबित होने की जानकारी दी, जिस पर कलेक्टर ने समिति के तकनीकी सदस्यों के साथ बैठकर यह कार्य तत्काल पूरा कर आगे की कार्रवाई करने के लिए कार्यपालन अभियंता को निर्देशित किया। बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रियंका महोबिया, चंद्रकांत कौशिक सहित अधिकारी मौजूद रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news