जान्जगीर-चाम्पा

बेहतर कैरियर के लिए लक्ष्य निर्धारित करना बहुत आवश्यक-प्रो.सूर्यवंशी
06-Oct-2022 4:04 PM
बेहतर कैरियर के लिए लक्ष्य निर्धारित करना बहुत आवश्यक-प्रो.सूर्यवंशी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर-चांपा, 6 अक्टूबर। 
उपरोक्त कथन सूर्यांश शिक्षा उत्थान समिति द्वारा सूर्यांंश प्रांगण सिवनी में आयोजित सात दिवसीय नि:शुल्क आवासीय प्रशिक्षण के शुभारंभ पर प्रो. गोवर्धन सूर्यवंशी ने 03 अक्टूबर को कही। प्रशिक्षण शिविर के शुभारंभ में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय अंबिकापुर सरगुजा में पदस्थ सहायक प्राध्यापक प्रो. गोवर्धन प्रसाद सूर्यवंशी ने कहा कि च्च्बेहतर कैरियर के लिए लक्ष्य निर्धारित करना बहुत आवश्यक है। लक्ष्य निर्धारित कर निरंतर प्रयास करने से लक्ष्य तक पहुंचने में सहायता मिलती है। प्रशिक्षण शिविर में कोरबा से श्रीमती हेमलता करियारे, बिलासपुर से रामायण सूर्यवंशी, जांजगीर से उत्तम गढ़वाल, डॉ. विष्णु पैगवार, गुलशन सूर्यवंशी एवं अन्य अधिकारी प्रशिक्षक के तौर पर उपस्थित थे।

03 से 09 अक्टूबर तक आयोजित सात दिवसीय नि:शुल्क मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण शिविर में दूर-दूराज से आने वालें विद्यार्थियों के लिए आवासीय व्यवस्था भी उपलब्ध कराया गया है। प्रशिक्षण शिविर में सब इंस्पेक्टर परीक्षा, शिक्षक भर्ती परीक्षा के साथ राज्य सेवा परीक्षा एवं व्यापम द्वारा आयोजित परीक्षाओं हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया जा रहा है।

उक्ताशय की जानकारी देते हुए हरदेव टंडन ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में बड़ी संख्या में विद्यार्थी गण सहभागिता कर रहे हैं। प्रशिक्षण में विज्ञान, तर्क शक्ति, गणित, विज्ञान, अंग्रेजी, हिंदी सहित सभी आवश्यक विषयों का अध्यापन कराया जा रहा है। प्रशिक्षण शिविर में शुक्ला प्रसाद सूर्यवंशी, शिव प्रधान, मोहरसाय खरसन, सुखदेव प्रधान, सरदेश लदेर, सुमन लदेर का व्यवस्था बनाने में विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news