महासमुन्द

दीपावली में बिजली व्यवस्था दुरुस्ती खातिर कल से विशेष मेंटनेंस अभियान शुरू करेगा विभाग
06-Oct-2022 5:15 PM
दीपावली में बिजली व्यवस्था दुरुस्ती खातिर कल से विशेष मेंटनेंस अभियान शुरू करेगा विभाग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 6 अक्टूबर। दीपावली में शहर की बिजली व्यवस्था न गड़बड़ा, इसके लिए बिजली वितरण विभाग विशेष मेंटनेंस अभियान शुरू करेगा। अभियान को लेकर विभाग ने तैयारियां कर ली हैं।यह अभियान कल 7 अक्टूबर से शुरू होने वाला है, जो 21 अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान 220, 132 व 33 केवी उपकेंद्र परसवानी व महासमुंद से निकलने वाले 33-11 केवी फीडरों की बिजली आपूर्ति सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगी। इस तरह मेेंटनेंस के दौरान बीच.बीच में बिजली गुल होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पडड़ सकता है।

मालूम हो कि गर्मी, बारिश के अलावा दीपावली उत्सव के पहले बिजली वितरण विभाग विशेष मेंटनेंस अभियान चलाकर बिजली की आपूर्ति को सुधारने की कवायद करती है। दीपावली पर्व में कुछ दिन ही शेष हैं। इसे ध्यान में रखकर इस बार भी वितरण विभाग मेंटनेंस अभियान चलाएगा। शहर जेई संजय भगत ने बताया कि मेंटनेंस का काम 7 अक्टूबर से चलेगा। पेंड़ों की छटाई के साथ-साथ पुराने तार बदले जाएंगे।

उन्होंने कहा कि उपकेंद्रों से निकलने वाले फीडरों की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। वहीं विभाग उपभोक्ताओं से अपील भी कर रही है कि जिन उपभोक्ताओं ने बिजली बिल का भुगतान लंबे से नहीं किया है और वो लाइट जला रहे हैं तो उसका कनेक्शन काटा जाएगा। इसलिए यदि भुगतान शेष है, तो कनेक्शन काटी जाएगी। यह कार्य मेंटेनेंस के दौरान क्षेत्र में पहुंचने पर होगा। विभाग के मुताबिक कल 7 अक्टूबर को 11 केवी स्टेशन रोड फ ीडर बंद रहेगा। इसके चलते रायपुर रोड, शंकर नगर, अंबेडकर चौक, गंजपारा, आदित्य हॉस्पिटल, स्टेशन रोड, पंजाबी पारा, लोहिया चौक क्षेत्र प्रभावित रहेगा। इसके बाद 8 अक्टूबर को टाउन 3 कलेक्टोरेट कॉलोनी,बीटीआई रोड, शिवानंद कॉलोनी, न्यू सिविल लाइन, केंद्रीय विद्यालय, मौहारीभांठा, 9 अक्टूबर को रायपुर रोड, खरोरा, डीसीबीए बैंक के सामने, जिला अस्पताल, कॉलोनी एवं त्रिमूर्ति कॉलोनी, 10 अक्टूबर को 33 केवी पिटियाझर व रायपुर रोड उप केंद्र से निकले वाली समस्त 11 केवी  लाइन, 11 अक्टूबर को पिटियाझर बस्ती, लाल दाढ़ीपारा, रेलवे स्टेशन रोड, पंजाबी पारा, पिटियाझर रोड, सरस्वती राइस मिल, एफसीआई के पीछे, थॉमस गली, नहर किनारे, 12 अक्टूबर को बॉदल नर्सरी, नूरानी चौक, धाम गली, शिव चौक, छिपिया पारा, दलदली रोड, 13 अक्टूबर को  एकता चौक, गुलशन चौक, वर्धमान नगर, अयोध्या नगर, इमलीभाठा, फटाखा गलीए, फर्शी गली, 14 अक्टूबर को रायपुर रोड, टामकी तालाब, बस स्टैंड, दादाबाड़ा,शीतला तालाब, सुपर मार्केट, स्वामी चौक, नेहरु चौक, पुराना गंज मंडी रोड, 15 अक्टूबर बीटीआई रोड, भाजपा कार्यालय के  पीछे, पुराना मलेरिया ऑफिस भलेसर रोड, बागबाहरा रोड, नया रावणभाठा, कुम्हारपारा, 16 अक्टूबर कॉलेज रोड, मेघ बसंत कॉलोनी, आश्रम काम्प्लेक्स, क्लबपारा, स्वीपर कॉलोनी, मिनी स्टेडियम के पीछे, 17 अक्टूबर को 33-11 केव्ही टाउन -2 एवं 33-11 केव्ही इमलीभाठा उपकेंद्र से निकलने वाली समस्त 11 केव्ही लाइन प्रभावित रहेगी।

इसी तरह 18 अक्टूबर 33-11 केव्ही रायपुर रोड उपकेंद्र से निकलने वाली समस्त 11 केवी लाइनें प्रभावित रहेंगी। पंजाबी पारा पिटियाझर रोड, सरस्वती राइसमिल, एफसीआई के पीछे, थॉमस गली, सुभाष नगर नहर किनारे, 19 को बीटीआई रोड, भाजपा कार्यालय के पीछे, पुराना मलेरिया ऑफिस, भलेसर रोड, बागबाहरा रोड, नया रावणाभाठा, कुम्हारपारा, 20 अक्टूबर कलेक्ट्रेट कॉलोनी, बीटीआई रोड, शिवानांद कॉलोनी, न्यू सिविल लाइन, केंद्रीय विद्यालय, मौहारीभाठा एवं 21 को कॉलेज रोड, मेघ बसंत कॉलोनी, आश्रम कॉम्पलेक्स, क्लबपारा, स्वीपर कॉलोनी व मिनी स्टेडियम के पीछे क्षेत्र प्रभावित रहेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news