कोण्डागांव

लंबित अपराधों के निकाल के लिए एसपी ने ली क्राइम मीटिंग
06-Oct-2022 9:03 PM
लंबित अपराधों के निकाल के लिए एसपी ने ली क्राइम मीटिंग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 6 अक्टूबर।
पेंडिंग अपराधों के निकाल व त्योहारी सीजन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा हेतु कोण्डागांव पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने जिले के सभी थाना प्रभारियों की क्राइम मीटिंग ली। जिसमें पुलिस अधीक्षक ने सभी थानों के लंबित मामलों की समीक्षा कर अनावश्यक लंबित प्रकरणों के तत्काल निकाल करने आदेश दिया। थाना प्रभारियों को लगातार प्रतिबंधक कार्रवाई करने निर्देश दिए गए।

 पुलिस अधीक्षक ने ठगी व महिला संबंधी अपराधों के निराकरण हेतु राज्य से बाहर के आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाने और लगातार टीम बाहर भेजकर आरोपियों को गिरफ्तार करने आदेश दिए गए। त्योहारी सीजन के दौरान आपराधिक तत्वों पर निगाह रखने सभी थानों को प्रतिदिन संध्या पेट्रोलिंग के आदेश दिए गए। त्यौहार के दौरान सभी थाना क्षेत्रों में बाजार स्थल पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था लगाने थाना प्रभारियों को आदेश दिए गए। साथ ही संबंधित राजपत्रित अधिकारियों को बाजार की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने निर्देश दिए गए।

सामुदायिक पुलिसिंग पर जोर देते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थानों को नियमित अंतराल में चलित थाना लगाने की प्रक्रिया लगातार चालू रखने आदेश दिए गए।  

यातायात प्रभारी को त्यौहार के दौरान भीड़भाड़ वाले इलाके व बाजार के दिन प्वाइंट ड्यूटी लगाने आदेश दिए गए। यातायात प्रभारी को तेजगति से वाहन चलाने वालो पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए, शराबी वाहन चालको के लाइसेंस निलंबन की कार्यवाही करने निर्देश दिए गए। प्रतिदिन नेशनल हाईवे पर बेतरतीब खड़े वाहनों के विरुद्ध अधिक से अधिक कार्यवाही करने हिदायत दिया गया।

क्राईम मीटिंग के दौरान एडिशनल एसपी शोभराज अग्रवाल, एसडीओपी फरसगांव मणिशंकर चंद्रा, डीएसपी मुख्यालय डॉ. भुवनेश्वरी पैकरा एसडीओपी केशकाल भूपत धनेश्री, एसडीओपी कोण्डागांव निमितेश सिंह, डीएसपी बस्तर फाइटर लक्ष्मण पोटाई, डीएसपी बस्तर फाइटर रूपेश कुमार व जिले के सभी थाना, चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news