सरगुजा

विधायक से राशन नहीं देने की शिकायत, जांच शुरू
07-Oct-2022 3:22 PM
विधायक से राशन नहीं देने की शिकायत, जांच शुरू

रामानुजगंज, 7 अक्टूबर। विधायक बृहस्पत सिंह के पास पिपरोल के दर्जनों बीपीएल राशन कार्डधारियों ने शिकायत की थी कि दुकानदार के द्वारा राशन नहीं दिया जा रहा है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए आज विधायक बृहस्पत सिंह ग्राम पिपरोल पहुंचे तो 32 हितग्राहियों ने बताया कि राशन दुकानदार के द्वारा अंगूठा लगवा कर राशन नहीं दिया था, वहीं मांगने पर धमकी व गाली-गलौज भी की जाती है। इस दौरान एसडीएम तहसीलदार एवं खाद्य अधिकारी भी मौके पर उपस्थित थे। राशन दुकानदार के द्वारा पीडीएस भवन में ताला बंद कर फरार था, जिसके बाद पंचनामा तैयार कर ताला तोड़ा गया।

गौरतलब है कि पिपरोल के राशन दुकान की लंबे समय से शिकायत राशन वितरण में अनियमितता बरतने को लेकर की जाती रही, इसी बीच दर्जनों लोग बीते दिनों विधायक बृहस्पत सिंह के आवास पर पहुंचकर राशन दुकानदार के द्वारा बीपीएल राशन कार्डधारियों को राशन नहीं देने की शिकायत की, जिसके बाद विधायक आज स्वयं गांव के पीडीएस भवन पहुंचे, जहां बड़ी संख्या में हितग्राही उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि हम लोगों से घर में आकर राशन दुकानदार के द्वारा अंगूठा ले लिया जाता था परंतु राशन नहीं दिया जाता था। जब हम लोग मांगते थे तो गाली गलौज एवं धमकी दी जाती थी।

इस दौरान एसडीएम गौतम सिंह, तहसीलदार विनीत सिंह, फूड इंस्पेक्टर गुलशन आनंद उपस्थित रहे। फूड इंस्पेक्टर गुलशन आनंद ने बताया कि 32 हितग्राहियों को राशन नहीं दिया गया था, वहीं पीडीएस भवन में भी खाद्यान्न कम पाया गया, जिसकी जांच चल रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news