राजनांदगांव

गौरीनगर में 41 फीट रावण पुतले का दहन
07-Oct-2022 3:32 PM
गौरीनगर में 41 फीट रावण पुतले का दहन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 अक्टूबर।
असत्य पर सत्य की जीत का पर्व विजयादशमी शहर के गौरीनगर वार्ड में कौमी एकता दशहरा उत्सव समिति के बैनर तले धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर रंग-बिरंगी भव्य आतिशबाजी के साथ 41 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया गया।

कार्यक्रम की शुरूआत शीतला मंदिर से भगवान श्रीरामचंद्र, लक्ष्मण व हनुमान की शोभायात्रा निकाली गई, जो भ्रमण करते गौरीनगर स्कूल मैदान पहुंची। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महापौर हेमा देशमुख, राज्य गौसेवा आयोग उपाध्यक्ष मन्ना यादव, छग पर्यटन मंडल सदस्य निखिल द्विवेदी, हज कमेटी की सदस्य रूबीना अंजुम अल्वी, वरिष्ठ अधिवक्ता एचबी गाजी समेत पार्षदगण शामिल थे।

इस अवसर पर गौरीनगर स्कूल मैदान में रावण दहन के पहले अहमद रजा ताहिर धमतरी द्वारा भव्य आतिशबाजी की गई, जो दर्शकों के आकर्षण का केन्द्र रही। आखिर में 41 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन कर जोरदार आतिशबाजी की गई। इस दौरान मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम की जय के नारे भी गुंजायमान होते रहे।  इस अवसर पर महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि कौमी एकता दशहरा उत्सव समिति के बैनर तले सभी जाति-धर्म के लोग इस पर्व को मनाने जुटे रहते हैं। इस पर्व को हिन्दू, मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई, बौद्ध मिलकर मनाते हैं।

छग गौसेवा आयोग उपाध्यक्ष मन्ना यादव ने कहा कि रावण रूपी पुतले को हम हर साल जलाते हैं। असत्य पर सत्य की जीत, बुराई पर अच्छाई की जीत के साथ अपने मन में बसे राग-द्वेष, लालच को हमें जलाना चाहिए, तभी दशहरा पर्व को मनाना हमारे लिए सार्थक होगा।

पर्यटन मंडल के सदस्य निखिल द्विवेदी ने कहा कि शहर को संस्कारधानी सिर्फ ऐसे आयोजनों के कारण ही कहा जाता है। इसकी मिशाल गौरीनगर के हफीज खान की अध्यक्षता में मनाया जाने वाला कौमी एकता दशहरा पर्व है। खुशी की बात है कि यहॉ पर सभी धर्म के लोग आपस में मिलकर हर आयोजन को भव्य रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं। राज्य हज कमेटी की सदस्य रूबीना अंजुम अल्वी ने कहा कि यह पर्व असत्य पर सत्य की जीत का है। इतिहास इस बात का साक्षी है कि हमेशा असत्य की हार हुई है और सत्य की जीत हुई है।

प्रतिभाओं एवं वरिष्ठजनों का सम्मान
इस अवसर पर बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले एवं योगदान देने वालों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य कर माता-पिता व वार्ड का नाम रौशन करने वाले डॉ. संकेत मिंज व डॉ. आकांक्षा मिश्रा को अतिथियों द्वारा शाल, श्रीफल व मोमेन्टों देकर सम्मान किया गया। इस मौके पर हलीम बख्श गाजी, वफीद भाई, लखनलाल सिन्हा, केआर रावत, कार्तिकराम ठाकुर, शंकरलाल छेदैया, अरूण कुमार सेन्दुर, जीएल देवांगन, अरविंद कुमार राम, जॉन रूबीन, सीएल ् वैद्ये, विनोद कुमार गजवे, अजय यादव, टीकम यदु, रामकिशन साहू, मोहम्मद युसुफ खान, टीएल तम्बोली, ज्ञानिकराम यादव, रमेश सिरसाम, डॉ. संकेत, पवन कुमार मिश्रा, हरीश यादव, नीतिन यादव, न्यू आदर्श महिला मंडल, जय मॉ शीतला सेवा समिति, शिव बजरंग शीतला माता मंदिर, मॉ अम्बे दुर्गा उत्सव समिति, श्रीराम जानकी, रामधुनी मंडली, सरस्वती महिला समुह, नूरानी मुस्लिम महिला वेलफेयर सोसायटी, श्रीबजरंग शिव मंदिर समिति, अहमद रजा का मोमेंटो देकर सम्मान किया गया। मंच संचालन साहित्यकार शत्रुघन सिंह राजपूत, सेवानिवृत्त शिक्षक मेवालाल बम्भोले और कामेन्टेटर मुकेश मोजेश ने किया।

अध्यक्ष खान ने जताया आभार
इस अवसर पर कौमी एकता दशहरा उत्सव समिति के अध्यक्ष हफीज खान ने सभी को दशहरा उत्सव की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आज असत्य पर सत्य और बुराई पर अच्छाई की जीत का दिन है। पूरे शहर के 51 वार्डों में गौरीनगर ही इकलौता वार्ड है, जहां अलग-अलग धर्म व संप्रदाय के मानने वाले रहकर हर त्यौहार और उत्सव को मिलजुल कर मनाते हैं।

यह संस्कारधानी और इस वार्ड के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने सभी का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में समद खान, अभिमन्यु मिश्रा, धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, नागेश्वर बंजारे, आकाश सिंह, मोनू बघेल, यासिन खान, प्रकाश रामटेके, चंदन बनाफर, नरेश रामटेके, आशीष, अमन बघेल, जाकिर खान, हरीश यादव, विजय यादव, नरेन्द्र सुलाखे, रज्जब अली, बंशी साहू, संतोष यादव, विरेन्द्र भट्ट, दुर्गा प्रसाद, गुडवा, पुन्नू यादव, महेश, घासी राम सिन्हा, नरेन्द्र यादव, मोहन सिन्हा, मोती सिन्हा, बबला यादव, अशोक शर्मा, अजय यादव, गोपाल साहू, देवेन्द्र पीटर, शिव पवार, महेश यादव, पवन यादव, मनोहर मानिकपुरी, राजकुमार सेन, राजकुमार निषाद, रंजीत यादव, नूतन वैष्णव, निलेन्द्र यादव, जीएल देवांगन, कादिर अंसारी, फिरोज सौदागर, मन्नू पंचतिलक, अनिल साहू, मनीष गौतम का योगदान रहा। उक्त जानकारी हेमंत प्रताप सिंह ने दी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news