राजनांदगांव

जनता का आत्मविश्वास ही मुझे आगे बढऩे करता है प्रेरित- गीता
07-Oct-2022 3:36 PM
जनता का आत्मविश्वास ही मुझे आगे बढऩे करता है प्रेरित- गीता

राजनांदगांव, 7 अक्टूबर। ग्राम बूचाटोला में मां सरस्वती उत्सव समिति एवं ग्रामीणों के तत्वावधान में स्वरधारा राजनांदगांव का सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया। नवरात्र अवसर पर निरंतर क्षेत्र में जसगीत, मानस महोत्सव एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नवरात्र पर्व पर जगह-जगह माता का जगराता का भी आयोजन किया गया।

बूचाटोला में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी शामिल हुए। आयोजक समिति एवं ग्रामीणों ने अतिथियों को बैच एवं तिलक लगाकर स्वागत सम्मान किया।  इस अवसर पर जिपं अध्यक्ष गीता साहू ने कहा कि माता का स्नेह और दुलार अपने भक्तजनों पर सदैव रखती है। मां की साधना और प्रार्थना से अद्भुत शक्ति मिलती है और उन्ही शक्तियों से अंदर की छिपी बुराइयों को खत्म करने एवं आसुरी शक्तियों के सर्वनाश की प्रेरणा मिलती है।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता का विश्वास और उनका मेरे प्रति आत्मविश्वास से मुझे आगे बढऩे सदैव प्रेरित किया है। क्षेत्रवासियों ने अपनी बेटी समझ कर जो मान-सम्मान दिया वही मेरा अनमोल खजाना है। इस दौरान अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता किरण वैष्णव ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में एमडी ठाकुर, चंद्रिका प्रसाद डड़सेना, ललिता कंवर, हीरेंद्र साहू, रविंद्र वैष्णव, घासीराम साहू, भुनेश्वर प्रसाद साहू, आत्माराम चंद्रवंशी, भेषबाई साहू, द्रोपति मंडावी, पवनबाई, चंपाबाई, संजय सिन्हा, मनभावन उईके, खूबचंद बघेल, शारदाबाई, पुनीत गुप्ता, सुनील मूंदड़ा, वीरसिंह कंवर, ब्रहूलाल कंवर, चतुर कंवर, सुदर्शन विश्वकर्मा, अलेंद्र कुमार कंवर, राजेश कुमार साहू एवं अन्य लोग शामिल थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news