गरियाबंद

जनता के बीच मधुर संबंध से भय मुक्त समाज के विकास पर विशेष जोर- एसपी
07-Oct-2022 3:41 PM
जनता के बीच मधुर संबंध से भय मुक्त समाज के विकास पर विशेष जोर- एसपी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 7 अक्टूबर।
  नव पदस्थ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  अमित तुकाराम काम्बले ने  जिला के पत्रकारों  से चर्चा के दौरान  कहा कि पुलिस और जनता के बीच मधुर संबंध से भयमुक्त समाज का विकास में विशेष जोर दिया जायेगा  , साथ ही  जिले में महिला से संबंधि अपराधों में कमी लाने के संबंध में विशेष चर्चा करते हुए कहा क जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विशेष रणनीति के साथ  नक्सल ऑपरेशन अभियान चलाया जाएगा। शहर में  यातायात नियमों का पालन न करने वालों पर पुलिस की सख्त कार्यवाही होगी।  इसके साथ ही चोरी, लूट, डकैती, धोखाघडी, हीरा, जुआ, सट्टा, गांजा,शराब में संलिप्त अपराधियों का अब खैर नहीं नव पदस्थ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  अमित तुकाराम काम्बले (ढ्ढक्कस्) गरियाबंद पुलिस अधीक्षक के रूप में पदभार ग्राहण लेते ही गुरुवार को पुलिस सभा कक्ष में जिले के पत्रकारों से  रूबरू चर्चा के दौरान बताया कि पुलिस का मुख्य उदेश्य लोगों के बीच पुलिस का जुडाव एवं समाज में सुरक्षित वातावरण का निर्माण करना है। अगर पुलिस समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंच कर  जागरूक के साथ सहयोग करती है तो अपराध में कमी और भयमुक्त समाज की संकल्पना की जा सकती है। साथ ही महिला संबंधी अपराधों में कमी लाने एवं 60 दिवस के भीतर चालान पेश करने के संबंध में विशेष जोर देते हुए  जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विशेष अभियान एवं रणनीति बनाकर नक्सल ऑपरेशन में तेजी लाने के संबंध में चर्चा किया गया है।  विगत वर्षों की तुलना में जिले में लघुअधिनियम एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाही जैसे जुआ, सट्टा, गांजा, शराब एवं अन्य अपराधों में कार्यवाही कर संख्या में वृद्धि की जाएगी। 

 गरियाबंद शहर में यातायात नियमों का पालन नहीं करने व रोड के किनारे, मार्के में बेतरतीय वाहन रखने वालों के ऊपर विशेष कार्यवाही की जाएगी।

मीटिंग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  चन्द्रेश सिंह ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी मैनपुर  अनुज कुमार, उप पुलिस अधीक्षक सुश्री निशा सिन्हा, रक्षित निरीक्षक उमेश राय एवं जिले के समस्त पत्रकार उपस्थित रहे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news