राजनांदगांव

मुदलियार ने किया छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक का शुभारंभ
07-Oct-2022 3:49 PM
मुदलियार ने किया छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक का शुभारंभ

राजनांदगांव, 7 अक्टूबर। राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम पंचायत टेड़ेसरा में राज्य युवा आयोग अध्यक्ष  जितेन्द्र मुदलियार ने उत्साह और उमंग के माहौल में छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक का शुभारंभ किया। श्री मुदलियार ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ी संस्कृति को संजोने का कार्य किया। हमारी आने वाली पीढ़ी को हमारी लोक संस्कृति, लोक खेल से जुडऩे की यह अनूठा पहल छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक के माध्यम से प्रदेशभर में की गई है। गांव स्तर से लेकर विकासखंड स्तर, जिला स्तर, राज्य स्तर तक आयोजन किया जाएगा।

इसमें बच्चे युवा, बुजुर्ग, महिलाओं सभी की सहभागिता रहेगी।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत टेड़ेसरा में भंवरा, बाटी, गिल्ली-डंडा, खो-खो, रस्सा कस्सी सहित अन्य खेलों का विधिवत शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर ग्रामीणजनों ने भारी संख्या में बढ़ चढक़र हिस्सा लिया।      इस अवसर पर अनुविभागीय राजस्व अधिकारी अरूण वर्मा, जनपद सीईओ रोशनी भगत, राजनांदगांव मंडी अध्यक्ष गोवर्धन देशमुख, जनपद सदस्य अंगेश्वर देशमुख, सरपंच दानी देवलाल साहू, उप सरपंच देवलाल साहू, राजीव युवा मितान क्लब के सभी सदस्य एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news