बीजापुर

नक्सलियों ने 13वें दिन छोड़ा मोटरबोट
07-Oct-2022 8:48 PM
नक्सलियों ने 13वें दिन छोड़ा मोटरबोट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 7 अक्टूबर।
पच्चीस सितंबर को उसपरी घाट से नगर सेना की लूटी गई मोटरबोट को नक्सलियों ने गुरुवार को छोड़ दिया है। ग्रामीण व पंचायत कर्मियों के लगातार से प्रयास से यह संभव हो पाया है।

ज्ञात हो कि नदी पार के कुछ गांवों में विभिन्न बीमारियों से ग्रामीणों की मौत होने की खबर मीडिया में आने के बाद प्रभावित गांवों तक मेडिकल टीम व ग्रामीणों को नदी पार कराने नगर सेना की मोटरबोट उसपरी घाट में लगी हुई थी।  25 सितंबर को विधायक, कलेक्टर व एसपी भी उसपरी घाट पहुंचकर हालात से रूबरू हुए थे। उनके वापस लौटने के बाद नक्सलियों ने नगर सेना के जवानों से मोटरबोट उस वक्त लूट लिया, जब वे मेडिकल टीम को नदी के उस पार छोडऩे गये थे।

नक्सलियों नगर सेना के जवानों से बाकायदा आधे घण्टे बोट चलाने की पहले ट्रेनिंग ली। फिर उन्हें नदीघाट पर लाकर छोड़ा और वे मोटर बोट लेकर चले गए। घटना के बाद से मोटरबोट की वापसी को लेकर ग्रामीण व पंचायतकर्मियों द्वारा प्रयास किया जाता रहा।
 
अंतत: घटना के 13वें दिन नक्सलियों ने गुरुवार को मोटरबोट छोड़ दिया। यह ग्रामीणों व पंचायत कर्मियों के प्रयास से ही संभव हो पाया है। टरबोट को उसपरी घाट से ट्रैक्टर-ट्रॉली पर डालकर भैरमगढ़ लाया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news