कोण्डागांव

सीएम के हाथों चलित विधायक कार्यालय का उद्घाटन
07-Oct-2022 9:11 PM
सीएम के हाथों चलित विधायक कार्यालय का उद्घाटन

विधायक की अनूठी पहल को सीएम ने सराहा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 7 अक्टूबर।
जगदलपुर दौरे पर आए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को जगदलपुर के सिरहासार चौक में केशकाल विधायक संतराम नेताम द्वारा शुरू किए गए चलित विधायक कार्यालय का फीता काट कर शुभारंभ किया।

अत्याधुनिक तकनीकों से लैस यह चलित विधायक कार्यालय समूचे विधानसभा में अलग-अलग गांवों व साप्ताहिक बाजारों में जाकर शासन की महत्वकांक्षी योजनाओं को जनता तक पहुंचाएगा। साथ ही इसी वाहन में मौजूद इंटरनेट सुविधाओं के माध्यम से विधायक संतराम नेताम सुबह 9 से शाम 4 बजे तक वीडियो कॉल के जरिए आम जनता से रूबरू होकर उनकी समस्याओं को भी सुनेंगे। विधायक संतराम नेताम की इस पहल की मुख्यमंत्री ने सराहना भी की है।

गौरतलब है कि विगत मंगलवार को यह चलित विधायक कार्यालय रायपुर में अत्याधुनिक तकनीकों से लैस होकर केशकाल पहुंचा था। जिसमें डिजिटल स्क्रीन, दमदार साउंड सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं। इस नवीन पहल के पीछे विधायक संतराम नेताम का उद्देश्य है कि केशकाल विधानसभा में कई ऐसे सुदूरवर्ती गांव है, जहां के लोग अपनी समस्या को लेकर केशकाल तक नहीं पहुंच पाते। ऐसे में यह चलित विधायक कार्यालय उन सभी गांवों में जाएगा और वहां के लोग वीडियो कॉल में सीधे मुझसे बात कर अपनी समस्याओं को बताएंगे।

विधायक संतराम नेताम ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में हमारी सरकार जनता के विकास व उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए सरकार गरीब, असहाय, निर्धन वर्गो के उत्थान के साथ ही किसानों के उत्थान के लिए तमाम योजनाओं का संचालन कर रही है। सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार सूचना विभाग के एलईडी वैन द्वारा सोमवार से प्रारंभ किया गया है। यह केशकाल विधनसभा के सभी विकासखंडों और प्रत्येक गांवों गली मोहल्लों में जाकर फिल्म के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार करेगी। ताकि अधिक से अधिक लोग सरकार की योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर इसका लाभ भी उठा सकें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news