बीजापुर

कब्जे की नई जुगत, बाहर जड़ा है ताला और अंदर प्राइवेट टायलेट..!
08-Oct-2022 9:02 PM
कब्जे की नई जुगत, बाहर जड़ा है ताला और अंदर प्राइवेट टायलेट..!

सरकारी आवासों में रसूखदारों का कब्जा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 8 अक्टूबर।
जिला मुख्यालय में इन दिनों प्रभावशाली लोगों द्वारा सरकारी आवासों में अतिक्रमण और बेजा कब्जा बदस्तूर जारी है, वहीं बंद और खाली पड़े आवासों में प्रभावशाली लोगों द्वारा कब्जा किया जा रहा है। जिसका उदाहरण नेशनल हाइवे से लगे तहसील पारा के वन विभाग के सरकारी भवन के बाहर कुंडी में ताला तो लटक रहा है। लेकिन इसके अंदर पीछे की तरफ किसी ने अपना टायलेट और टंकी बनावा लिया है। भवन की हालत जर्जर है।  बाहर से देखने पर लगेगा की जर्जर भवन खड़ा है पर वहां एक दीवाल, सामने की परछी और दरवाजा मात्र है। बताया गया है कि वह मकान वन विभाग के किसी कर्मचारी को आबंटित रहा, पर जर्जर होने के बाद उसे खाली कर वे कहीं और शिफ्ट हो गए हैं।

लोगों ने बताया कि दो दशक पहले तक इस आवास के पीछे वन विभाग का प्लांटेशन भी हुआ करता था, उसे भी अतिक्रमणकरियों द्वारा नष्ट कर उसमें बिल्डिंगें खड़ी कर दी है,पर इसकी जानकारी न राजस्व के अफसरों को है और न ही वन विभाग के अफसरों को है।

इस संबंध में बीजापुर तहसीलदार डीआर ध्रुव ने कहा कि भवन और प्लांटेशन फॉरेस्ट विभाग का रहा है। इसलिए उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। वहीं बीजापुर बफर रेंज ऑफिसर विनोद तिवारी ने कहा कि वन विभाग के ज्यादातर जमीनों को राजस्व विभाग के लोगों ने पट्टे जारी कर रखा है। बताए गए लोकेशन की कल जानकारी जुटा कर ही कुछ कह सकूंगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news