बीजापुर

तेलंगाना पुलिस ने 2 नक्सलियों समेत 5 को किया गिरफ्तार, एक कांग्रेस नेता भी शामिल
10-Oct-2022 9:17 PM
तेलंगाना पुलिस ने 2 नक्सलियों समेत 5 को किया गिरफ्तार, एक कांग्रेस नेता भी शामिल

तेलंगाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर,  10 अक्टूबर।
तेलंगाना टास्क फोर्स और हनमाकोंडा पुलिस ने दो नक्सलियों समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक भोपालपटनम से कांग्रेस नेता भी शामिल है। पुलिस ने इनके कब्जे से विस्फोटक, नक्सल साहित्य, 74 हजार रुपए नगद व मोबाइल फोन जब्त किए हैं।

गिरफ्तारी के संबंध में सेंट्रल जोन के डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस को शहर में नक्सलियों की गतिविधि की जानकारी मिली थी। जिसके बाद वाहन चेकिंग करने के दौरान मुलुगु रोड के अजारा अस्पताल क्षेत्र में कल शाम पुलिस ने संदिग्ध रूप से आ रहे बोलेरो वाहन की जांच की गई। कार से विस्फोटक बरामद किया गया। इसके अलावा पुलिस को माओवादी पार्टी से संबंधित साहित्य भी मिले वाहन में यात्रा कर रही दो महिलाओं को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया।

कार में चालक समेत तीन अन्य लोगों से पूछताछ के बाद गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान पुलिस ने प्रतिबंधित माओवादी पार्टी के सदस्यों और समर्थकों के रूप में की है। गिरफ्तार माओवादियों में से एक महिला माओवादी मडकम उनगी उर्फ कमला पिछले कुछ दिनों से बीमार थी।माओवादियों में से एक असम सोहेन ने इलाके के एक अज्ञात व्यक्ति से विस्फोटक के दो डिब्बे खरीदे थे।

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए लोगों में मडकम उनगी उर्फ कमला, (दंडकारण्य दक्षिण उप क्षेत्र के डॉक्टर टीम कमांडर) उम्र 30, ग्राम मुंतमदुगु, पामेड, बीजापुर, असम सोहेन (माओवादी पार्टी बल सदस्य, राष्ट्रीय क्षेत्र) उम्र 35, कांडलापर्थी, मीका अनीता (क्रांतिकारी आदिवासी महिला संघ की अध्यक्ष, माओवादी पार्टी से संबद्ध) उम्र 21, काडलापरति भोपालपट्टनम, गोड्डी गोपाल, (आरपीसी के अध्यक्ष) ग्राम वरदल्ली, कोंडागुरला सत्यम, नल्लमपल्ली, भोपालपट्टनम, जिला बीजापुर,  छत्तीसगढ़  शामिल हैं।

नक्सलियों को पकडऩे में शामिल अफसर टास्क फोर्स डीसीपी वैभव गायकवाड़, एसीपी जितेंद्र रेड्डी, हनुमाकोंडा एसीपी किरण कुमार टास्क फोर्स, हनुमाकोंडा इंस्पेक्टर सुरेश कुमार, श्रीनिवाजी, टास्क फोर्स, हनुमकोंडा एसआई लवन कुमार, निसार पाशा, राजू, उमा, सेंट्रल डीसीपी ने टास्क फोर्स के हेड कांस्टेबल श्यामसुंदर, सोमालिंगम, माधवरेड्डी, अशोक, स्वर्णलता, कांस्टेबल नवीन, सृजन, श्रवण कुमार, नागराजू, राजू, सुरेश, श्याम सुंदर, श्रीधर और श्रीनु को सम्मानित किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news