बीजापुर

आरक्षण कटौती पर बिफरा सर्व आदिवासी समाज, चक्काजाम कर किया प्रदर्शन
10-Oct-2022 9:21 PM
आरक्षण कटौती पर बिफरा सर्व आदिवासी समाज, चक्काजाम कर किया प्रदर्शन

राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर,  10 अक्टूबर।
अनुसूचित जनजाति समुदाय के आरक्षण को कम किये जाने के उच्च न्यायालय के फैसले के बाद से आदिवासी समाज बिफरा हुआ है। सोमवार को सर्व आदिवासी समाज के बैनर तले बीजापुर जिले के चारों विकासखंड मुख्यालयों आवापल्ली, भोपलापट्टनम, भैरमगढ़  सहित जिला मुख्यालय बीजापुर में धरना रैली और चक्का जाम कर राज्यपाल और सीएम भूपेश बघेल के नाम एसडीएम पवन कुमार प्रेमी को ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन सौंपे जाने से पहले नया बस स्टैंड स्थित भारतीय संविधान निर्माता डॉ. बीआर अंबेडकर की प्रतिमा में माल्यार्पण कर रैली की शुरुआत की गई। रैली मुख्य मार्ग से गुजरने के दौरान गोंडवाना भवन के पास पुलिस ने बैरिकेट्स लगा कर रैली का दिशा परिवर्तन करनी चाही, पर प्रदर्शनकारियों की भीड़ नहीं मानी। सडक़ पर ही बैठ कर नारे लगाने लगे। मौके पर मौजूद तहसीलदार डीआर ध्रुव के समझाइश का कोई असर नहीं हुआ। जिसके बाद रैली को कलेक्ट्रेट तक बढऩे दिया गया। जहां पांच सदस्यीय टीम को एसडीएम से मिलने की अनुमति दी गई।

ज्ञापन में छत्तीसगढ़ राज्य स्तर में आदिवासी समुदाय को 32 प्रतिशत एवं अनुचित क्षेत्र बस्तर, सरगुजा संभाग में  स्थानीय संभाग, जिला स्तर पर शत प्रतिशत प्रतिनिधित्व आरक्षण लागू करने की मांग की गई है। प्रदर्शन के दौरान खूब नारेबाजी होती रही। इस जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडिय़म, सरपंच संघ के अध्यक्ष जगबंधु मांझी सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news