बीजापुर

युवा आयोग सदस्य ने मंत्री लखमा के बयान को बताया हास्यास्पद
12-Oct-2022 9:53 PM
युवा आयोग सदस्य ने मंत्री लखमा के बयान को बताया हास्यास्पद

कांग्रेस नेता की गिरफ्तारी का मामला तूल पकड़ता जा रहा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 12 अक्टूबर।
बीते दिनों तेलंगाना के हनमाकोंडा में इलाज के दौरान नक्सलियों के साथ कांग्रेस नेता के पकड़े जाने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। भाजपा के पूर्व मंत्री महेश गागड़ा के कांग्रेस पर आरोप के बाद अब राज्य युवा आयोग के सदस्य अजय सिंह ने प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा के बयान को हास्यास्पद बताते हुए उन पर तंज कसा है, वहीं क्षेत्रीय विधायक विक्रम मंडावी को भी आड़े हाथों लिया है।
 
यहां पत्रकार भवन में पत्रवार्ता लेकर राज्य युवा आयोग के सदस्य अजय सिंह ने मंत्री कवासी लखमा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि अपहरण की झूठी बातों का हवाला देकर मंत्री लखमा जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने मंत्री कवासी लखमा को नक्सली मामले में गम्भीर नहीं होने की बात कही है।

अजय सिंह ने कहा कि अपहरण के झूठी बातो सें जनता को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा, कि एक रणनीति के तहत परिजनों ने 5 बजे थाने में जाकर अपहरण की सूचना दी। वहीं मंत्री कवासी लखमा दोपहर को मीडिया के सामने  नक्सली अपहरण का हवाला देते है। यह मामला जांच का विषय है।

युवा आयोग सदस्य अजय सिंह ने आगे कहा, कि केजी सत्यम का मामला संवेदनशील है। नक्सली वारदात पर राजनीति करना उचित नहीं है।
उन्होंने आगे कहा कि नक्सलियों का इलाज करवा कर आ रहे भाजपा म़ंडल अध्यक्ष गुट्टाराम कश्यप को दंतेवाड़ा पुलिस ने गिरफ्तार किया था। गुट्टाराम पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।

अजय सिंह ने कहा कि मैं उस समय जेल में था। उस वक्त भाजपा के नेता पूर्व मंत्री महेश गागड़ा सत्ता में काबिज थे। मामले को लेकर उस वक्त विक्रम मंडावी को आवाज बुलंद करना था, लेकिन वे ऐसा नहीं किये, क्यूं? ये सोचने का विषय है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news