बालोद

युवक की खुदकुशी, भाजपा नेताओं ने प्रताडऩा का लगाया आरोप
13-Oct-2022 6:59 PM
युवक की खुदकुशी, भाजपा नेताओं ने प्रताडऩा का लगाया आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बालोद, 13 अक्टूबर। पीएचडी कर रहे युवक युवराज सोनकर द्वारा खुदकुशी कर लेने का मामला तूल पकडऩे लगा है। मंगलवार को पीडि़त परिवार से मिलने भाजपा नेता पहुंचे और पीडि़त के माता-पिता, भाई और बहन से मिलकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली।

इस मामले में भाजपा मंडल अध्यक्ष टीनेश्वर बघेल ने कहा कि हम पीडि़त परिवार के साथ हैं। जिले में लगातार पुलिस के निरंकुश होने तथा प्रताडऩा की घटना बढ़ रही है, जिससे अराजकता फैल रही है। क्षेत्र में हो रहे घटनाओं की शिकायत पुलिस अधीक्षक से करेंगे। यदि इस मामले में त्वरित कार्रवाई नहीं हुई तो हम आंदोलन करेंगे।

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर, जिला पंचायत सदस्य होरीलाल ठाकुर, पूर्व जिला पंचायत सभापति अभिषेक शुक्ला, खेरथा मण्डल अध्यक्ष टिनेश्वर बघेल, डौण्डीलोहारा मण्डल अध्यक्ष रूपेश सिन्हा, जनपद उपाध्यक्ष पोषण बनपेला, उपाध्यक्ष रमेश सोनवानी, महामंत्री सुरेश केसरवानी, रामलाल नायक, राधेश्याम देवांगन सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने पीडि़त परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त की।

देवलाल ठाकुर ने बताया कि मामले में एसपी बालोद से फोन कर निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई का अनुरोध किया। जिस पर एसपी बालोद जितेन्द्र यादव ने कहा है कि जांच टीम की गठन किया गया है तथा दो चिकित्सकों से पोस्टमार्टम कराकर वीडियोग्राफी कराई गई है। मामले की जांच के लिए सीएसपी लेबल पर अधिकारी नियुक्त कर दिया गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जांच के बाद दोषी पाए जाने पर सख्त कार्यवाही का करने की बात कही है।

मृतक युवराज की बहन दिनेश्वरी सोनकर ने भाजपा नेताओं को बताया कि पुलिस अधीक्षक से घटना की शिकायत की गई है,  लेकिन संजारी चौकी की गतिविधियां संदेहास्पद है। घटना स्थल पर उनसे कोई बयान नहीं लिया गया है। जबकि राजपत्रित अधिकारी सहित पुलिस के अधिकारी उपस्थित थे।

मृतक के भाई राजू सोनकर ने भी कहा कि भाई का मोबाईल पुलिस के पास जब्त है,  जिसमें महत्वपूर्ण सुराग हो सकते हैं। बार-बार संजारी चौकी पैटर्न की जानकारी मांगी जा रही है। उसने कहा-उसके भाई के मामले से संबधित युवकों से संजारी चौकी में कोरे कागज पर हस्ताक्षर लिए गए हैं। उसके भाई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने वाले प्रार्थीयों से उसकी चर्चा हुई है, उन्हें प्रायोजित रूप से मामला दर्ज कराया गया है। वे नहीं चाहते थे कि कोई मामला दर्ज हो। उनसे पुलिस चौकी में कागजों पर हस्ताक्षर कराए जा रहे हैं।

 राजू ने कहा कि उसके भाई को जबरन मारपीट के मामले में घसीटकर पैसे एंठने का काम संजारी चौकी प्रभारी द्वारा किया जा रहा था। संजारी चौकी से जब वह घर आया तो वह बहुत परेशान था और स्वयं पर किसी भी तरह की घटना होने पर संजारी चौकी प्रभारी को जिम्मेदार होने की बात उसने रात में कहा था और सुबह उसकी लाश फांसी पर लटका मिला।

मृतक के पिता पलटूराम ने कहा कि हमें अब इस मामले में न्याय चाहिए। अब तक दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई नहीं की गई है। जिससे न्याय मिलने पर संदेह हो रहा है। कहीं मामले को दबा तो नहीं दिया जाएगा।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news