गरियाबंद

मारपीट के दो मामले, तीन आरोपी गिरफ्तार
14-Oct-2022 7:33 PM
मारपीट के दो मामले, तीन आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 14 अक्टूबर। थाना गोबरा नवापारा पुलिस ने अलग-अलग दो मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस  के अनुसार प्रार्थी मोहित चौहान,कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम से अपने घर वापस जा रहा था कि आरोपी आलोक सहानी प्रार्थी से घर के पास मां बहन की गंदी गंदी गाली-गलौज कर वाद विवाद कर अपने पास रखें चाकू को लहराते हुए जान से मारने की धमकी प्रार्थी को दिया मारपीट करने से प्रार्थी के दाहिने कोहनी में चोट लगने पर प्रार्थी द्वारा थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

आज प्रात: मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी आलोक साहनी करीबन डेढ़ माह बाद अपने घर आया है पता चलने पर थाना से टीम रवाना किया गया है उसके घर पर आरोपी आलोक साहनी को घेराबंदी कर पकड़े जिसे पुलिस अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया जिससे पूछताछ करने पर अपराध कबूल किया जिस पर गिरफ्तार कर न्यायालय रायपुर रिमांड पर भेजा गया है।

प्रार्थी पितांबर साहू ग्राम छांटा का 5 अक्टूबर को अपने दोस्तों के साथ दशहरा देखने नवापारा आया था जो दशहरा देखकर वापस अपने ग्राम छांटा जा रहा था कि छांटा रोड जाने वाले रास्ता में रास्ता रोककर बेवजह मारपीट किए और उसी दिन से दोनों आरोपी फरार थे कि आज पता तलाश के दौरान दोनों आरोपी, श्याम कुमार साहू 24 वर्ष निवासी शीतला पारा, किशोर देवांगन उम्र 28 वर्ष निवासी शंकर नगर। अपने घर में मिले जिन्हें धारा 151 दंड प्रक्रिया संहिता के तहत गिरफ्तार कर  एसडीएम न्यायालय भेजा गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news