दन्तेवाड़ा

ठेका मजदूरों के अधिकारों को ले जनता कांग्रेस मजदूर यूनियन का धरना
16-Oct-2022 8:56 PM
ठेका मजदूरों के अधिकारों को ले जनता कांग्रेस मजदूर यूनियन का धरना

13 सूत्रीय मांगों को लेकर अधिशाशी निदेशक को सौंपा ज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली , 16 अक्टूबर।
एनएमडीसी बचेली में आदिवासी ग्रामीण युवक युवतियों को लेबर सप्लाई में रोजगार एवं ठेका श्रमिकों के अधिकारों को लेकर विभिन्न मांगों के सम्बन्ध में सीआइएस एफ चेक पोस्ट के पास जनता कांग्रेस मजदूर यूनियन द्वारा धरना दिया गया।

संगठन प्रभारी रामनाथ नेगी, अध्यक्ष लखमा कोराम, सचिव कुशोराम मौर्या  ने बताया कि बैलाडीला एनएमडीसी परिक्षेत्र में 52 ग्राम पंचायत परियोजना द्वारा छोड़े गए लाल पानी एवं कीचड़ से प्रभावित हैं, जिन्हें परियोजना के अधिकारी ग्राम सभा में लीज लेने के लिए आश्वासन देते हैं कि यह ग्रामीण आदिवासी युवक युवतियों को नौकरी, लेबर सप्लाई में रोजगार, वनों का संरक्षण कि बात करते हैं, लेकिन लीज मिलने के बाद पक्षपात किया जाता है।

जनता कांग्रेस द्वारा 13 सूत्रीय मांगों को लेकर अधिशाशी निदेशक को ज्ञापन सौंपा गया। उनके मांगों में समान काम समान वेतन प्रतिमाह 26 हाजिरी का वेतन देने। ग्राम पंचायत में बने पारित प्रस्ताव के आधार पर प्रति पंचायत से जनसंख्या के आधार पर 10 व्यक्ति को लेबर सप्लाई में रोजगार देने। सीलिंग हटाकर बोनस का पैसा लेबरों के खातों में सीधे एनएमडीसी के द्वारा दिया जाए।

उपहार में दिए जाने वाले गिफ्ट जैसे सोना लेबरों को भी काम के आधार पर दिया जाए। लेबर का पेमेंट केंद्र सरकार द्वारा तय  महंगाई के आधार पर बड़ा कर दिया जाए। लेबर का ड्रेस कोड, गंभीर बीमारी होने पऱ एन एमडीसी  द्वारा बड़े अस्पतला में इलाज, पेंशन योजना लागु करने, हाउस रेंट, मेडिकल कार्ड का नवीनकरण, किसी लेबर के दुर्घटना होने पर अपंगता की स्थिति में तत्काल आर्थिक मदद 10 लाख दिया जाए व मृत्यु होने पर परिवार को 15 लाखों परिवार से एक व्यक्ति को जीवन यापन के लिए रोजगार दिए जाने की मांगें शामिल हंै।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news