दन्तेवाड़ा

अंग्रेजी सीखो की पहल से भविष्य उज्जवल
16-Oct-2022 9:18 PM
अंग्रेजी सीखो की पहल से भविष्य उज्जवल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 दंतेवाड़ा, 16 अक्टूबर।
हिंदी भाषी राज्यों के छात्रों को अंग्रेजी भाषा पहाड़ चढऩे के समान प्रतीत होता है जिससे उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में समस्याओं से दो-चार होना पड़ता है। इसका कारण अधिकांश शैक्षणिक पाठ्यक्रम का अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध होना है। दंतेवाड़ा जिले के छात्रों को भी उक्त समस्या से जूझना पड़ता था।

पहले  बच्चों को अंग्रेजी भाषा का उचित ज्ञान नहीं था। जिससे अंग्रेजी कहीं न कहीं इनके कार्यक्षेत्र में बाधा बन रही थी। लेकिन अब जिला प्रशासन के प्रयास ने शिक्षा प्रणाली में नवाचार एवं बेहतर सुधार करते हुए शहरी क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के बीच अंग्रेजी भाषा को लेकर बढ़ती असमानताओं को दूर कर रही है।

वर्तमान  सीखनेंपरिदृश्य की बात करें तो प्रतिस्पर्धा की इस दुनिया में अंग्रेजी भाषा बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। आप किसी भी क्षेत्र में जाएं चाहे कॉर्पोरेट सेक्टर हो या व्यावसायिक क्षेत्र सभी जगह अंग्रेजी भाषा ने अपनी जगह बना ली है।

वर्तमान में सफलता के लिए अंग्रेजी भाषा का ज्ञान तथा अंग्रेजी में अपने विचारों की अभिव्यक्ति कर पाना अति आवश्यक हो गया है। इसी आवश्यकता के अनुरूप जिला प्रशासन द्वारा जिले के शासकीय विद्यालयों में पढऩे वाले 9वीं से 12वीं तक के स्कूली बच्चे, कला वाणिज्य एवं कृषि संकाय जैसे विभिन्न संकायों के बच्चे, एवं व्यापम एवं सीजीपीएससी जैसे विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु तैयारी कर रहे बच्चों को बेहतर बनाने के उद्देश्य से स्पोकन इंग्लिश हेतु अंग्रेजी की पाठशाला की शुरुआत की गई। जिसमें जिले के 14 शासकीय विद्यालयों के विद्यार्थी तथा लक्ष्य कोचिंग सेंटर के विद्यार्थी जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु तैयारी कर रहे है। इस पाठशाला का लाभ ले रहे है। इसमें संवेदनशील क्षेत्रों के बच्चों को जैसे नवीन महाविद्यालय कटेकल्याण के विद्यार्थी भी इन कक्षाओं का लाभ ले रहे है। इस प्रकार यह कार्यक्रम जिले के लगभग 2000 विद्यार्थियों को अंग्रेजी भाषा में अभिव्यक्ति हेतु तैयार कर रहा है।
 
इस इंग्लिश की पाठशाला में प्रतिदिन विद्यार्थी एक घंटे 3.30 से 4.30 बजे तक स्पोकन इंग्लिश की ऑनलाइन कक्षा में विद्यालय के स्मार्ट क्लास में ज़ूम एप्प के माध्यम से जुड़ते हैं जिसमे उन्हें स्पोकन इंग्लिश इंस्ट्रक्टर सुश्री साधना गंजीर द्वारा दैनिक जीवन में प्रयोग किये जाने वाले वाक्य, अंग्रेजी शब्दकोश बढ़ाने हेतु शब्द, अंग्रेजी के मुहावरे, बेसिक ग्रामर, स्वयं का परिचय आदि सिखाया जा रहा है। जिससे वे अंग्रेजी भाषा का न केवल अपने दिनचर्या में प्रयोग कर रहे है बल्कि उन्हें अपने कक्षा के अंग्रेजी के पाठ्यक्रम को भी समझने में आसानी हो रही है। इन कक्षाओं में प्रति सप्ताह पढ़ाये गए विषयवस्तु का मौखिक मूल्यांकन भी किया जाता है जिससे विद्यार्थी बेझिझक हो कर अंग्रेजी बोलना सीख रहे हैं। ये छात्र भविष्य में जिस भी कार्यक्षेत्र में जाएंगे।वहाँ वे आत्मविश्वास के साथ कदम रख सकेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news