दन्तेवाड़ा

भारोत्तोलन स्पर्धा का समापन, राज्य के 200 खिलाड़ी हुए शामिल
17-Oct-2022 9:47 PM
भारोत्तोलन स्पर्धा का समापन, राज्य के 200 खिलाड़ी हुए शामिल

जिला के खिलाडिय़ों ने जीते 4 पदक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली,  17 अक्टूबर।
एनएमडीसी मंगल भवन बचेली में हुए दो दिवसीय 20वीं राज्य स्तरीय भारोत्तोलन प्रतियेागिता का समापन रविवार को हुआ। जिसमें महिला व पुरूष वर्गों के लिए 45, 49, 55, 59, 64, 71, 76, 81 व 81 से अधिक किलोग्राम वर्ग में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान आने वाले खिलाडिय़ों को मुख्य अतिथि एनएमडीसी बचेली परियोजना के अधिशासी निदेशक पीके मजुमदार द्वारा मेडल, प्रमाण पत्र व स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया गया। विजेता खिलाडिय़ों में से ही राष्ट्रीय प्रतियेागिता के लिए चयन किया जाएगा।

पूरे प्रदेश से लगभग 200 खिलाडिय़ों ने इसमें हिस्सा लिया। दंतेवाड़ा जिला वेटलिफ्ंिटग संघ बचेली के खिलाडिय़ों ने 1 स्वर्ण, एक रजत व दो कांस्य समेत कुल 4 पदक हासिल किये। प्रतियेागिता में सेना, वन विभाग, पुलिस, रेल्वे के खिलाडिय़ों ने भी अपना दमखम दिखाया।

गौरतलब है कि जिला दंतेवाड़ा वेटलिफ्ंिटग संघ बचेली के तत्वावधान में एनएमडीसी बचेली काम्पलेक्स एवं क्रीड़ा भारती रायपुर के सहयोग से इसका आयोजन किया गया। खिलाडिय़ों के रहने व उनके खाने पीने की सारी व्यवस्था एनएमडीसी बचेली द्वारा की गई।

समापन के दौरान कार्मिक उपमहाप्रबंधक धर्मेन्द्र आचार्या, क्रीड़ा भारती रायपुर के अध्यक्ष संजय शर्मा, प्रांत सचिव सुमित उपाध्याय, नगर पालिकाध्यक्ष पूजा साव, अपोलो चिकित्सा प्रशासक डॉ. एसएम हक, श्रमिक संघ से टीजे शंकरराव, जागेश्वर प्रसाद, देवाशाीष पॉल, आशीष यादव, वेटलिफिंटंग संघ के अध्यक्ष अमृत लाल यदु, सचिव नंदकिशोर साहू, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुमित सरकार, डीएस यादव, कमलेश साहू, आनंद पांडे, राजेश दुबे सहित जिला वेटलिफिंटग संघ के पदाधिकारी, सदस्यो व खिलाडिय़ो की मौजूदगी रही।

प्रतियोगिता के शुभारंभ के मौके पर प्रदेश भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष एवं दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल ने भी शिरकत की थी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news