दन्तेवाड़ा

किसानों के खाते में राशि अंतरित
18-Oct-2022 3:04 PM
किसानों के खाते में राशि अंतरित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 18 अक्टूबर ।
राज्य में  सोमवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा वर्चुअल रूप से किसानों के खाते में राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के अंतर्गत राशि अंतरण की गई। इस अवसर पर पी एम आशा का शुभारंभ किया गया। जिसके तहत न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मूंग, उड़द एवं अरहर की खरीदी की जाएगी।

मुख्यमंत्री के द्वारा सोमवार  को नवीन तहसील एवं नामांतरण सरलीकरण पोर्टल का भी शुभारंभ किया गया। इसी तारतम्य में दंतेवाड़ा जिले के 14 हजार 154 किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना अंतर्गत तृतीय किस्त के रूप में 1857.01 लाख की राशि अंतरित की गई। ऐसे ही गोधन न्याय योजना अंतर्गत 3 लाख 44 हजार 416 रूपये की राशि अंतरित की गई। पी एम आशा के अंतर्गत 1049 किसानों का पंजीयन किया गया है। जिसके अंतर्गत निर्धारित स्थानों पर समर्थन मूल्य जैसे  मूंग-7755 रूपये प्रति क्विंटल, उड़द एवं अरहर-6600 प्रति क्विंटल की दर से खरीदी की जाएगीे।

राज्य में 17 अक्टूबर से 16 दिसम्बर तक मूंग और उड़द की खरीदी, 13 मार्च 2023 से 12 मई 2023 तक अरहर की खरीदी की जाएगी। इस कार्यक्रम में दंतेवाड़ा जिले से जिला पंचायत सीईओ ललित आदित्य नीलम, उप संचालक कृषि आनंद सिंह नेताम, सहायक संचालक कृषि इंद्रासन पैकरा, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी दंतेवाड़ा शंकर पब्बा राव, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी गीदम आर.एस.नेताम एवं जिले के किसान मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news