बालोद

उपतहसील के नाम परिवर्तन को लेकर स्टेट हाइवे जाम
18-Oct-2022 7:30 PM
उपतहसील के नाम परिवर्तन को लेकर स्टेट हाइवे जाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बालोद, 18 अक्टूबर। बालोद जिले के देवरी बंगला तहसील कार्यालय के सामने आज देवरी बंगला के सैकड़ों ग्रामीणों ने अचानक चाक्का जाम कर दिया एवं प्रशासन की एक भी नहीं सुनने को तैयार हैं । आज अचाानक सभी ग्रामीणों ने राज्य मार्ग को जो सीधे बालोद को राजनांदगांव जिले से जोड़ती है उसे बाधित कर दिया है । ग्रामीणों का मांग है कि जो नवीन तहसील बनाया गया है और उसका नाम मार्री बंगला (देवरी) किया गया है उसे सुधार किया जाए।

बरसो की मांग ग्रामीणों ने कहा कि बहुत पहले से हम यह मांग कर रहे हैं परंतु शासन प्रशासन ने किसी तरह का कोई ध्यान नहीं दिया । सर्वप्रथम प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने इसे देवरी बंगला उप तहसील के नाम से बनाया था परंतु राजपत्र में इसे मार दी बंगला प्रकाशित किया गया है जिसे नाम सुधार की मांग हम कर रहे हैं।

तहसील कार्यालय के सामने धरना देवरी बंगला के ग्रामीणों ने तहसील कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन कर दिया है । केवल नाम परिवर्तन की मांग कर रहे हैं तहसीलदार नायब तहसीलदार एसडीएम सहित प्रशासन की टीम ग्रामीणों को पहुंचाने समझाने के लिए पहुंची और दोनों तरफ से यहां पर रास्ता बाधित हुआ है गाडिय़ों की जमा लगी हुई है वहीं पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क है।

उद्घाटन के पत्थर को सडक़ पर रख किया मांग वर्ष 2011 में जब उप तहसील की घोषणा हुई थी तब तत्कालीन मुख्यमंत्री ने यहां पर उप तहसील में देवरी बंगला नाम की नींव रखी थी । इस नींव के पत्थर को सडक़ पर रखकर स्थानीय लोग प्रदर्शन कर रहे हैं और जो भवन बना है उसे मांर्री बंगला देवरी के नाम से किया गया है विभाग केवल शब्दों और नामकरण का है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news