कोरबा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 18 अक्टूबर। कटघोरा में सीआईएसएफ के एक सेवानिवृत सब-इंस्पेक्टर की डिकी से 5 लाख रुपयों की उठाईगिरी हो गई। दो अज्ञात सवार बाइक सवार युवकों ने घटना को अंजाम दिया। हेलमेट पहने हुए दो संदिग्ध बाइक सवार सीसी कैमरे में कैद हुए हैं, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है।
सीआईएसएफ के रिटायर्ड सब-इंस्पेक्टर कल्याण सिंह पैकरा (62 वर्ष) कांजीपानी में रहते हैं। इन दिनों वे अपना मकान वहां बनवा रहे हैं। सोमवार की दोपहर वे दो मजदूरों को लेकर कटघोरा आए थे। उन्हें हार्डवेयर की दुकान में छोडक़र वे भारतीय स्टेट बैंक गए, जहां से उन्होंने 5 लाख रुपये निकाले। रुपये उन्होंने डिकी में रखा। दोपहर करीब एक बजे वे वापस लौटने के पहले दुर्गामंदिर चौक पर स्थित उसी हार्डवेयर की दुकान में पहुंचे जहां मजदूरों को छोडक़र आए थे। बाइक को खड़ी कर वे दुकान के बगल में दवा लेने के लिए एक मेडिकल स्टोर में घुसे। वहां से जब वे मोटरसाइकिल के पास पहुंचे तो देखा कि डिकी खुली हुई है और रुपयों से भरा बैग गायब है। उन्होंने शोर मचाकर लोगों को इक_ा किया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दो बाइक सवार युवक कुछ देर तक उनकी बाइक के पास खड़े थे फिर अचानक वहां से भाग गए। उन्होंने कटघोरा पुलिस में तुरंत सूचना दी। पुलिस ने नाकेबंदी कर आरोपियों को घेरने की कोशिश की लेकिन उनका पता नहीं चला। घटना मुख्य बाजार की है। पुलिस यहां की दुकानों में लगे सीसी कैमरे की मदद लेकर आरोपियों की पहचान की कोशिश कर रही है।