गरियाबंद

हार से घबराए भूपेश सरकार ने सोसायटियों में बना दिए पसंद के अध्यक्ष-नेहरू
19-Oct-2022 7:27 PM
हार से घबराए भूपेश सरकार ने सोसायटियों में बना दिए पसंद के अध्यक्ष-नेहरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 19 अक्टूबर। भाजपा खोरपा मंडल महामंत्री एवं सहकारिता के जिला मीडिया प्रभारी नेहरू लाल साहू ने सोसायटियों में अध्यक्षों की नियुक्ति पर सरकार पर तीखा तंज कसते हुए निशाना साधा है।

उन्होंने आज वर्तमान समय में प्रदेश के सभी सोसायटियों में छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार के द्वारा अपने राजनीतिक लोगों को सोसाइटी के अध्यक्षों के रूप में मनोनीत करना पूर्ण रूप से अलोकतांत्रिक बताया। जब से कांग्रेस सरकार सत्ता में आई है विभिन्न बहानों से सोसाइटीओ को भंग करने का प्रयास पूर्व में भी किया गया था, पर असफल होने के बाद पुनर्गठन के नाम पर सोसाइटी भंग कर किसानों के नेताओं को कुर्सी से उतार दिया। पूरे प्रदेश में सोसाइटीओ में अध्यक्षो का मनोनयन प्रदेश सरकार के अलोकतांत्रिक एवं भ्रष्टाचारी मुखौटा को लोगों के सामने उजागर करता है। प्रदेश में कांग्रेस पार्टी सरकार और सत्ता में होने के बावजूद भी चुनाव न कराना सिद्ध करता है कि भूपेश सरकार अपने 4 साल के कार्यकाल में किसानों को सुविधा न देने के कारण सहकारिता चुनाव के हार से डरते हैं।

नेहरू साहू ने भूपेश सरकार को चैलेंज करते हुए कहा यदि सरकार में हिम्मत है और लोकतंत्र में भरोसा करते हैं तो सोसायटियों का चुनाव लोकतांत्रिक ढंग से कराएं। भाजपा के 15 वर्ष के सरकार ने 2007, 2012 और 2017 में सोसाइटीओ का चुनाव पूर्ण लोकतांत्रिक ढंग से कराया गया। जिसके परिणाम स्वरूप 15 साल तक किसानों को अपने धान के क्रय विक्रय पर किसी प्रकार का समस्या नहीं हुआ। आगामी चुनाव में प्रदेश की जनता इस अलोकतांत्रिक सरकार को मुंहतोड़ जवाब देगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news