गरियाबंद

पेंगोलिन तस्करी, तीन आरोपी गिरफ्तार
20-Oct-2022 4:22 PM
पेंगोलिन तस्करी, तीन आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 20 अक्टूबर। 
वन्य जीव पेंगोलिन (सालखपरी) की तस्करी करने वाले तीन आरोपियों को गरियाबंद पुलिस के हत्थे। गरियाबंद पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी गरियाबंद मंगलवार को हमराह स्टाफ एवं स्पेशल टीम के साथ टाउन देहात भ्रमण कर रहे थे। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि तीन व्यक्ति एक पीले रंग के प्लास्टिक बोरी में वन्यजीव पेंगोलिन (सालखपरी) को अवैध रूप से बिक्री हेतु परिवहन करने ग्राहक की तलाश में नगरी (धमतरी) क्षेत्र से गरियाबंद की ओर आ रहे हंै।

उक्त मामले की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दूरभाष के माध्यम अवगत कराकर हमराह स्टाफ एवं गवाहों के भूतेश्वरनाथ मंदिर रोड़ छिंदौला तिराहा पारागांव पास नाकाबंदी पाइंट लगाया गया। कुछ समय बाद मुखबिर द्वारा सूचना के आधार पर मोटर सायकल काला रंग के बुलेट क्रमांक सीजी-04-एन.टी.-2904 में सवार तीन व्यक्ति आये जिन्हें रोक कर नाम पता पूछने पर वाहन चालक द्वारा अपना नाम खुमान लाल  कंवर (23) तथा मोटर सायकल के बीच में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम रमेश कुमार कमार (47) तथा मोटर सायकल के पीछे बैठ़े व्यक्ति का नाम पूछने पर अपना नाम रूपेश कुमार साहू  (33) बताया। रमेश कुमार कमार अपने हाथ में एक पीले रंग के प्लास्टिक बोरी रखा हुआ था। बोरी के अंदर रखे समान के संबंध में पूछताछ करने पर कोई संतोषप्रद जवाब नहीं देने पर तलाशी लिया गया। तलाशी लेने पर  एक जिन्दा पेंगोलिन (सालखपरी ) मिला। जिसे जब्त किया गया।

आरोपियों के कब्जे से पेंगोलिन (सालखपरी) वजनी 12.462 कि.ग्राम किमत 6 लाख रूपये तथा घटना में प्रयुक्त एक नग काला रंग के बुलेट 350 क्रमांक सीजी-04-एन.टी.-2904 की मत 1,50,000 रुपये कुल जुमला 7,50,000 रूपये को जब्त किया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news