दन्तेवाड़ा

पुलिस ने होटलों में मारा छापा
20-Oct-2022 9:31 PM
पुलिस ने होटलों में मारा छापा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 20 अक्टूबर।
आगामी दीपावली के मद्देनजर पुलिस को सट्टा बाजार गर्म होने और होटलों व ढाबों में मिलावटी खाद्य सामग्रियां के स्टाक की गोपनीय सूचना मिली थी। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन और पुलिस अनुविभागीय अधिकारी आशा रानी के पर्यवेक्षण और थाना प्रभारी गीदम सलीम खाखा की मौजूदगी में संयुक्त दल ने कारली स्थित साहू ढाबा में विगत बुधवार को छापेमारी की। इस दौरान ढाबा परिसर में जुआं अथवा सट्टा का संचालन नहीं होना पाया गया।

इसी कड़ी में ढाबा प्रभारी को पुलिस अफसरों ने सख्त हिदायत दी। जिसमें कहा गया कि ढाबा परिसर में किसी प्रकार की अवैधानिक गतिविधियां संचालित ना की जाए। इस पर धावा प्रभारी ने अपनी सहमति दी।

खाद्य पदार्थों की जांच
पुलिस दल ने साहू ढाबा से खाद्य सामग्रियों के सैंपल लिए नमूने लिए। जिसमें पनीर, कलर पाउडर और अन्य खाद्य सामग्रियां शामिल थी। इसी कड़ी में गीदम नगर में स्थित विभिन्न होटलों से खाद्य सामग्रियों के नमूने लिए गए। उक्त नमूनों की खाद्य प्रयोगशाला में जांच की जाएगी। पुलिस ने अपील की है कि किसी भी प्रकार की मिलावटी सामग्री सामग्रियों की जानकारी मिलने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news