बालोद

मृत मवेशियों को टै्रक्टर से बांधकर घसीटते ले जा रहे कर्मियों पर कार्रवाई
23-Oct-2022 4:58 PM
मृत मवेशियों को टै्रक्टर से बांधकर घसीटते ले जा रहे कर्मियों पर कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 23 अक्टूबर ।
जिले के अर्जुंदा नगर पंचायत क्षेत्र में एक बड़ी लापरवाही सामने आई है, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हुआ था दरअसल नगर पंचायत अर्जुंदा के तीन प्लेसमेंट कर्मचारियों को मृत मवेशियों को ट्रैक्टर के पीछे बांधकर खींचते हुए घसीटते हुए ले जाया जा रहा था जिसके बाद यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने मामले को संज्ञान में लिया और नगर पंचायत अधिकारी को तीन प्लेसमेंट कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए जिसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया है तीनों प्लेसमेंट कर्मचारी बताए जा रहे हैं।

वीडियो फैला
नगर पंचायत अर्जुंदा के ट्रैक्टर से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पंचायत के ट्रैक्टर से मृतक मवेशी को खींचते हुए दिखाया गया है जो कि मानवता की दृष्टि से कर्तव्य के प्रति लापरवाही को दर्शाता है जिसको लेकर नगर पंचायत से 3 प्लेसमेंट कर्मचारियों को कार्य से पृथक कर दिया गया है।

कलेक्टर को जानकारी लगते ही कार्रवाई
बालोद जिला कलेक्टर बालोद कुलदीप शर्मा को जानकारी लगते ही प्रशासन की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली इसके बाद सीएमओ अर्जुंदा को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया इसके साथ ही प्लेसमेंट कर्मचारी नीलकंठ ठाकुर , रामाधार गैंड्रे,  तामेश्वर प्रसाद को तत्काल प्रभाव से पृथक किया गया है।

सीएमओ के खिलाफ एफआईआर करने पहुंचे नेता
भारतीय जनता पार्टी अर्जुंदा मंडल के महामंत्री एवं कांकेर सांसद के प्रतिनिधि विश्वास गुप्ता ने पूरे मामले को लेकर मानवता को शर्मसार बताया है। उन्होंने चर्चा करते हुए बताया कि वह नगर पंचायत के नगर पालिका अधिकारी के खिलाफ एफआईआर की बात कहते हुए थाने पहुंच रहे हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news