गरियाबंद

लाला साहू ने बच्चों को बांटे फटाका और मिठाईयां
26-Oct-2022 3:19 PM
लाला साहू ने बच्चों को बांटे फटाका और मिठाईयां

राजिम, 26 अक्टूबर। शहर के राजिम भक्तिन माता चौक के पास छोटे-छोटे बच्चों को पटाखे मिले तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।  राजिम भक्तिन माता मंदिर समिति के अध्यक्ष लाला साहू विगत कई वर्षों से बच्चों के साथ मिलकर दीपावली मनाते आ रहे हैं। जैसे ही बच्चों को उन्होंने पटाखे और मिठाइयां दी, तब उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उनके निवास के सामने बच्चों की लंबी कतार लग गई।

करीब 50 बच्चों से बातचीत करते रहे और बच्चे अपनी खुशी का इजहार हाथों में फटाका मिलते ही कर रहे थे। उन्होंने बच्चों को किटकैट चॉकलेट बांटा। इनके साथ ही अनेक प्रकार के पटाखे और चॉकलेट खिला कर दीप पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दिए।
इस अवसर पर लाला साहू ने बताया कि बच्चे भगवान के रूप होते हैं। इनके चेहरे की मुस्कान अनायास खुशी दे जाती है। छोटे बालक बालिकाओं के साथ बैठकर त्योहार मनाने का अपना अलग आनंद होता है। वैसे भी दीपावली भगवान रामचंद्र के वापस अयोध्या आने की खुशी में दीप प्रज्वलित कर मनाया जाता है। यह भाईचारा एवं सौहाद्र्र की मिसाल है। इस अवसर पर साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र साहू ने सभी बच्चों को दीपावली की शुभकामनाएं दी। उपाध्यक्ष एवं कवि नूतन साहू ने कहा कि राजिम भक्तिन मंदिर समिति के अध्यक्ष लाला साहू का अनुकरणीय पहल दिशा देने वाला है। आने वाले समय में इनका विस्तार देखने को मिलेगा। कोषाध्यक्ष भोले साहू, श्याम साहू, रामकुमार साहू, राजेश साहनी, मनीष साहनी, लोकेश साहू, आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news