बिलासपुर

जन्मदिन मनाने के लिए सडक़ों में हुड़दंग मचाने पर रोक, आईजी के निर्देश पर तुरंत अमल
28-Oct-2022 2:20 PM
जन्मदिन मनाने के लिए सडक़ों में हुड़दंग मचाने पर रोक, आईजी के निर्देश पर तुरंत अमल

एक गिरफ्तार, स्कूटर भी जब्त
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 28 अक्टूबर।
जन्मदिन मनाने के लिए सडक़ पर केक काटने और हथियार लहराने वालों पर कार्रवाई करने के आईजी के निर्देश के 24 घंटे के भीतर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। युवक बाइक अड़ाकर सडक़ को जाम कर केक काटने जा रहा था।

तोरवा पुलिस ने धान मंडी के सामने सडक़ पर जन्मदिन मना रहे शंकर नगर के आयुष यादव (25 वर्ष) को गिरफ्तार किया। उसके विरुद्ध आईपीसी की धारा 283 के तहत कार्रवाई की गई है। उसकी बाइक भी जब्त की गई है। आरोपी युवक साथियों को बुलाकर तथा स्वयं की स्कूटी को रास्ते में बेतरतीब ढंग से खड़ी कर आवागमन को अवरुद्ध कर केक काटने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान पेट्रोलिंग टीम वहां से गुजरी जिसने कार्रवाई की। कल शाम बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक रतन लाल डांगी ने एक आदेश जारी कर पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया था कि सडक़ों पर केक नहीं काटा जाए। जिसका जन्मदिन रहेगा उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट और रास्ता रोकने की कार्रवाई की जाए। आईजी ने यह भी फरमान जारी किया था कि सोशल मीडिया पर बन्दूक ,तलवार और नशे के साथ वीडियो अपलोड करने वाले के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। ऐसा वीडियो सामने आने पर संबंधित थानेदार के विरुद्ध भी कार्रवाई की गाज गिरेगी। सडक़ पर केक काटने से आवागमन अवरुद्ध होता है साथ ही हथियार रखना और उसका प्रदर्शन करना भी कानूनन जुर्म है। इन गतिविधियों से लोकशांति भंग होती है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news