बिलासपुर

47 लाख का गबन कर फरार, फर्म का मैनेजर गिरफ्तार
28-Oct-2022 2:33 PM
47 लाख का गबन कर फरार, फर्म का मैनेजर गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 28 अक्टूबर।
व्यापार विहार की एक फर्म से 47 लाख रुपये का गबन कर फरार चल रहे मैनेजर को तारबाहर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

तखतपुर निवासी मोईन वनक की व्यापार विहार बिलासपुर में ईजी एजेंसी नाम की फर्म है, जो विभिन्न कंपनियों से खाद्य तेल मंगाकर स्थानीय व्यापारियों को सप्लाई करती है। यहां पर हरदीबाजार कोरबा का मनोज डोंगरे बतौर मैनेजर काम करता था। सन् 2019 और 20 में उसने आर्डर मिलने पर खाद्य तेलों की सप्लाई की और व्यापारियों से भुगतान भी प्राप्त किया। कई व्यापारियों से उसने एडवांस रकम ली पर सामान की सप्लाई नहीं की। फर्म ने बीते दो सालों का हिसाब-किताब देखा तो पता चला कि फर्म को 47 लाख 30 हजार रुपये का भुगतान कम प्राप्त हुआ है।

आरोपी मैनेजर ने इस बीच दुकान आना बंद कर दिया। उसकी तलाश की गई तो उतरदा हरदीबाजार और गोकुल नगर रायपुर स्थित अपने दोनों निवास पर भी नहीं मिला। उसका मोबाइल फोन भी बंद बता रहा था। इस पर फर्म के प्रोपाइटर मोईन वनक ने तारबाहर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। आरोपी की एफआईआर दर्ज होने के बाद से पुलिस तलाश कर रही थी। उसे 27 अक्टूबर को रायपुर से गिरफ्तार कर लिया गया। कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news