गरियाबंद

धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल जरूरतमंद-गरीबों के लिए बन रही जीवनरक्षक
28-Oct-2022 3:31 PM
धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल जरूरतमंद-गरीबों के लिए बन रही जीवनरक्षक

गुणवत्तापूर्ण एवं सस्ती दवाइयों से आम लोगों को मिल रही है राहत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 28 अक्टूबर।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सार्थक पहल से छत्तीसगढ़ के प्रत्येक वर्ग के लोगों तक सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं पहुंच रही है। स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार छत्तीसगढ़ सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता रही है। प्रदेश के अंतिम छोर के लोगों तक गुणवत्तापूर्ण और सस्ती स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच हो इसलिए प्रदेश सरकार स्वास्थ्य से जुड़ी कई योजनाओं का संचालन कर रही है। जिनमें दाई-दीदी क्लिनिक, मुख्यमंत्री बाल हृदय सुरक्षा योजना, चिरायु कार्यक्रम, दूरस्थ वनांचलों के लिए हाट-बाजार क्लिनिक जैसी योजनाएं शामिल हैं।

इसी तरह आम जन को कम दाम पर दवाइयां उपलब्ध कराने श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर शुरू किया गया है। गरियाबंद जिले के सभी 4 विकासखंडों में श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर का संचालन किया जा रहा है। राज्य सरकार के इस कदम से मरीजों और जरूरतमंद लोगों को सस्ती दर पर गुणवत्तापूर्ण दवाइयां मिल रही है। मरीजों को दवाइयों की एमआरपी पर न्यूनतम 58.48 प्रतिशत तक की छूट का लाभ मिल रहा है। जिले के धन्वंतरी मेडिकल स्टोर से आमजनों के लगभग 1 करोड़ रूपये भी बचाये गये है। इस योजना के तहत श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स पर जेनेरिक दवाइयों के साथ ही सर्जिकल आइटम व वन औषधि आधे से भी कम दामों में उपलब्ध हो रही है।

जिला चिकित्सालय गरियाबंद के परिसर में स्थित श्री धन्वतंरी मेडिकल स्टोर्स में दवाई खरीदने आये ग्राम घटकर्रा निवासी धीरपाल साहू ने बताया कि पहले हमें अधिक मूल्य पर बाहर से दवाइयां खऱीदना पड़ता था, लेकिन अब श्री धन्वंतरी मेडिकल स्टोर योजना से कम क़ीमत पर ही दवाइयां मिल जा रही है। इसी तरह तोईयामुड़ा निवासी श्यामलाल कंवर ने कहा कि जब से श्री धन्वंतरी मेडिकल स्टोर खुला है तब से मैं यहीं दवाई खऱीद रहा हूँ। यहां कम दाम में दवाई मिलने से मुझे बहुत राहत मिल रही है। इस योजना के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ सरकार लोगों को रियायती दरों में उच्च गुणवत्ता वाली जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध कराने के लिए 20 अक्टूबर 2021 से श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत राज्य के समस्त 169 नगरीय निकायों में 192 श्री धनवंतरी मेडिकल स्टोर खोले गये हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news