कवर्धा

धूमधाम से मना गौरा गौरी पर्व
28-Oct-2022 6:56 PM
धूमधाम से मना गौरा गौरी पर्व

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 28 अक्टूबर।
विकासखंड के बैजलपुर में गौरा गौरी का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। इस बार  सूर्य ग्रहण होने के कारण यह  पर्व 3 दिन तक मनाई गई, इसके अंतर्गत धनतेरस के दिन फूल कुचलने से शुरू हुई, इसके बाद मोहल्लेवासियों के द्वारा सूर्य ग्रहण के चलते दीपावली के दिन ही गाजे-बाजे के साथ समूह के साथ पवित्र स्थान से या खेत से मिट्टी लाने के बाद पूजा स्थल में गौरा गौरी नंदी भीमसेन आदि की आकर्षक प्रतिमाएं सूर्य ग्रहण के चलते दीपावली के दूसरे दिन बनाई गई।

 ग्रामवासियों के द्वारा ग्रहण के चलते मिट्टी लाकर रख लिया गया था और सूर्य ग्रहण के छूतक के पश्चात मूर्ति की स्थापना की गई और आज विसर्जन धूमधाम के साथ किया गया। ग्राम बैजलपुर में रात  भर छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम फुल मोगरा को देखने ग्रामीणों की भीड़ लगी रही  लोग रात भर जागते रहे और सवेरे गौरा गौरी का विसर्जन ग्रामीणों की उपस्थिति में किया गया।

ग्रामवासियों के द्वारा गौरा गौरी पर्व में भोजन की व्यवस्था भी रखी गई थी. ग्रामीणों में विशेष रूप से आयोजक गण भारत धुर्वे मान सिंह मरावी अविनाश मरकाम तुलसीराम मसराम धनीराम सैयाम घनश्याम जी जय विठ्ठल साहू, केस्वर मरकाम नरेश मेरावी  राम सिंह आदि पंचायत प्रतिनिधियों का भी सहयोग रहा।

मेरा भी सरपंच व जलेश्वर मेरावी  पंच जगतारण धुर्वे धनीराम आदि का विशेष सहयोग रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news