गरियाबंद

कांग्रेस का दीपावली मिलन समारोह
31-Oct-2022 3:18 PM
कांग्रेस का दीपावली मिलन समारोह

क्षेत्र के लोगों से है मेरा पारिवारिक संबंध- धनेन्द्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 31
अक्टूबर। नवापारा में स्थित विधायक निवास संगवारी के सामने सामुदायिक भवन में दीपावली मिलन समारोह एवं कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक धनेन्द्र साहू शामिल हुए। इस दौरान विभिन्न सामाज का स्वागत किया। यादव समाज ने धनेन्द्र साहू को साफा पहनाकर स्वागत किया।

इस अवसर पर विधायक धनेन्द्र साहू ने दीपावली पर्व की बधाई देते हुए कहा कि यह त्यौहार हमे एक दूसरे से जोडऩे का पर्व है। मेरा इस क्षेत्र की जनता से राजनीतिक संबंध नही, मेरा पारिवारिक संबंध है। क्षेत्र के लोग मेरे परिवार के लोग की तरह है। आप सभी ने मिलकर भाई चारे से दीपावली का पर्व मनाया। प्रत्येक वर्ष संगवारी कार्यालय में होली दीपावली हम सभी मिलकर मानते है यह बहुत ही सुखद क्षण होता है यह त्यौहार आप सभी के जीवन मे सुख समृद्धि लाये, सभी स्वस्थ रहे, आप लोगो का स्नेह प्यार सदा ही बना रहे।

उन्होंने कहा कि आप सभी ने हमेशा कांग्रेस के हाथ को मजबूत किया है। आप सबकी मेहनत से प्रदेश में कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार पिछले 4 वर्षों से किसानों, महिलाओं, युवाओ और सभी वर्ग के जीवन स्तर की उठाने का काम किया है। श्री साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बनते ही किसानों की कर्जमाफी हुई है। यहां की स्वास्थ्य सेवा को बेहतर किया। युवाओं को नौकरी और रोजगार के अवसर मिले। नवापारा में शासकीय कन्या महाविद्यालय, स्वामी आत्मानन्द स्कूल, 100 बिस्तर हॉस्पिटल, नवापारा नगर को तहसील का दर्जा मिला, नगर में मूलभूत सुविधाओं को बेहतर बनाने लगातार करोड़ो रूपये के विकास कार्य हो रहे।

कार्यक्रम में अध्यक्षता कर रहे नगर पालिकाध्यक्ष धनराज मध्यानी ने भी आये हुए सभी नगरवासियों को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं देते हुए नगर विकास के लिए माननीय विधायक एवं प्रदेश सरकार का आभार जताया। कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस सचिव प्रवीण साहू, ब्लाक अध्यक्ष सौरभ शर्मा, नपा उपाध्यक्ष चतुर जगत, पूर्व उपाध्यक्ष जीत सिंग, पालिका सभापति संध्या राव, एल्डरमैन रामा यादव, गोपेश धु्रव, भागवत साहू, चंद्रहास साहू, शिखर चंद बाफना, अजय साहू, लोकिन साहू, जुगाबाई गिलहरे, रुमेश्वरी देवांगन, मंगराज सोनकर, अनूप खरे, अजय कोचर, मेघनाथ साहू, शाहिद रजा, दीपाली राजपूत, स्वर्णजीत कौर, संतोष विस्वास, अशोक गोलछा, संदीप पारख, सचिन बंगानी, वीरू नागवानी, निर्माण यादव, गौतम निषाद, विमल डागा, नुरुल रिजवी, अर्जुन साहू, फागु देवांगन मौजूद थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news