जान्जगीर-चाम्पा

रमेश का राज्य अजा आयोग के सदस्य नियुक्त पर भव्य स्वागत
31-Oct-2022 3:32 PM
रमेश का राज्य अजा आयोग के सदस्य नियुक्त पर भव्य स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर, 31 अक्टूबर।
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य के रूप में वरिष्ठ अधिवक्ता एवं कांग्रेस नेता रमेश पैगवार को मनोनीत किया है। सूर्यांश प्रांगण में आयोजित सम्मान समारोह में 30 अक्टूबर को रमेश पैगवार का पुष्पाहार एवं पुष्पगुच्छ देकर सदस्यों ने भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। सूर्यांश प्रांगण में स्थापित भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. बाबासाहेब भीमराव के अंबेडकर एवं तथागत गौतम बुद्ध के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। 
सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य रमेश पैगवार ने कहा कि- राज्य शासन ने उन्हें जो जिम्मेदारियां दी है उनका निर्वहन करने पूरी उर्जा लगाकर अनुसूचित जाति वर्ग के उत्थान एवं विकास के लिए बेहतर कार्य करने का प्रयास करूंगा। सम्मान समारोह में समाज के सभी वर्ग के सदस्यों ने उपस्थित होकर पुष्पाहार एवं पुष्पगुच्छ से स्वागत किया जिसमें ए.आर. सूर्यवंशी, राम लखन सूर्यवंशी, ताराचंद रत्नाकर, हरदेव टंडन, सुखराम गरेवाल, मोहरसाय खरसन, राजेश ढ़ोसले, शुक्ला प्रसाद सूर्यवंशी, देव कुमार सूर्यवंशी, संजय फर्वे, गुलशन सूर्यवंशी, फिरत किरण, आचार्य शिव प्रधान, सावन गुजराल, नवल किशोर ताम्रकार, राम लाल सूर्यवंशी, देव कुमार पारकर रोहित सोनी, विनोद गढ़े, उमाकांत टैगोर, सुरेश पैगवार, अरविंद कुमार, प्रिया भवानी, उषा सूर्यवंशी, जय प्रकाश खरे, भास्कर गढ़ेवाल, प्रवीण पैगवार, सरदेश लदेर सहित बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित थे।

उक्ताशय की जानकारी देते हुए प्रो. गोवर्धन सूर्यवंशी ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य बनाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए सदस्यों द्वारा आतिशबाजी किया गया एवं प्रांगण में भव्य स्वागत करते हुए हर्ष व्यक्त किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news