बलरामपुर

उगते सूर्य को अघ्र्य, घाटों पर उमड़े भक्त
31-Oct-2022 7:03 PM
उगते सूर्य को अघ्र्य, घाटों पर उमड़े भक्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुसमी, 31 अक्टूबर।
देशभर में मनाये जाने वाला छठ महापर्व कुसमी में भी धूमधाम से मनाया गया। सोमवार को उदयाचलगामी सूर्य को अघ्र्य देने के बाद छठ व्रती महिलाओं ने व्रत का पारण किया।

उगते सूर्य को अघ्र्य देने के लिए व्रती महिलाएं परिवार संग सामरी रोड स्थित बलारी नदी, ऊपर पारा कुसमी के राजा बांध एवं करौंधा रोड स्थित बेनगंगा नदी के घाटों पर पहुंचीं। छठ महापर्व धूमधाम से मनाये जाने के लिए प्रशासन द्वारा साज-सजावट कर घाट को सुसज्जित तैयार किया गया था।

शुक्रवार को नहाय-खाय के साथ छठ महापर्व की शुरुआत हुई, जिसके बाद शनिवार को खरना पूजन किया गया। रविवार को शहर के घाटों पर अस्त होते सूर्य भगवान को अघ्र्य देने के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। कई व्रती महिलाओं ने परिवार संग रात भर घाट पर ही गुजारीं। सोमवार को उदय होते सूर्य को अघ्र्य देकर व्रत संपन्न किया। व्रतियों ने घाट पर प्रसाद वितरण किया।

पूजा के दौरान कुसमी थाना प्रभारी सुनील केरकेट्टा के नेतृत्व में पुलिस के जवान ड्यूटी पर तैनात होकर सुरक्षा व्यवस्था में डटे रहे, जिनकी मॉनिटरिंग करने थाना प्रभारी समय-समय पर जायजा लेते नजर आए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news