बीजापुर

मद्देड़ पहुंचे प्रभारी मंत्री लखमा, कहा- आरक्षण को लेकर लोगों को गुमराह कर रही भाजपा
31-Oct-2022 9:22 PM
मद्देड़ पहुंचे प्रभारी मंत्री लखमा, कहा- आरक्षण को लेकर लोगों को गुमराह कर रही भाजपा

पंद्रह करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का भूमिपूजन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 31 अक्टूबर।
छत्तीसगढ़ के उद्योग एवं आबकारी व जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा अपने एक दिवसीय दौरे पर बीजापुर जिले के मद्देड क्षेत्र के दौरे पर रहे। उन्होंने मद्देड क्षेत्र के लिए पंद्रह करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का भूमि पूजन कर मद्देड क्षेत्र को एक बड़ी सौग़ात दी है।
जिसमें नल जल, सीसी सडक़, पुल पुलिये, देवगुडी, माता गुडी, बिजली, स्कूल, अस्पताल, आँगनबाड़ी जैसे मूलभूत विकास कार्य होंगे। इतना ही नहीं आरक्षण के मामले में  उन्होंने  भाजपा पर लोगों को गुमराह करने का आरोप भी लगाया है।

मद्देड़ पहुंचे मंत्री कवासी लखमा ने शासकीय विभागों द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। मंत्री कवासी लखमा ने जनसभा को भी सम्बोधित करते हुए कहा कि मेरा जीवन संघर्ष भरा रहा है बस्तर में मैंने जितना संघर्ष किया है, शायद ही किसी ने किया होगा।
 
उन्होंने आगे कहा कि जब से प्रदेश में भूपेश बघेल के नेतृत्व में सरकार बनी है, बंद स्कूल खुल रहे हैं। किसानों की आय बढ़ रही है। लोगों के हाथ में रुपए आ रहे है, ऐसा भाजपा के शासनकाल में नहीं होता था।

मंत्री लखमा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रयासों से बस्तर शांति की ओर बढ़ रहा है। अंदरूनी क्षेत्रों में अस्पताल, स्कूल, आंगनबाड़ी और राशन दुकाने खुल रही है, जो पंद्रह सालों से बंद रही।

उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आरक्षण के मामले में भाजपा आदिवासी समाज को गुमराह कर रही है, जबकि सच्चाई यह है कि कोर्ट के समक्ष तत्कालीन भाजपा और डॉ. रमन सिंह की सरकार ने जानबूझकर तथ्यों को पेश नहीं किया। ताकि आदिवासी वर्ग को आरक्षण न मिले। जिसका नुक़सान  प्रदेश के आदिवासी वर्ग को हो रहा है।

 मंत्री लखमा ने आगे कहा कि आरक्षण आदिवासी का हक़ है। हाई कोर्ट के निर्णय के खिलाफ़ सुप्रीम कोर्ट जाएँगे। प्रदेश के आदिवासियों को 32 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा।

बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी ने कहा कि प्रदेश में भूपेश बघेल की सरकार बनने के बाद मद्देड़ को स्वामी आत्मानंद स्कूल, उपतहसील और बस स्टैंड की सौग़ात दी है। विधायक मंडावी ने आगे कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार ने बीजापुर जिले के तीन सौ स्कूलों को बंद करा दिया ताकि आदिवासी बच्चे स्कूल ना जा सके। लेकिन भूपेश बघेल की सरकार बनने के बाद बंद स्कूलों को खोलने काम कर रही है।

छत्तीसगढ़ कृषक कल्याण बोर्ड के सदस्य व जि़ला पंचायत सदस्य बसंत राव ताटी, जि़ला पंचायत सदस्य नीना रावतिया ने भी संबोधित किया।
इस दौरान कलेक्टर राजेंद्र कटारा, एसपी ए. वार्ष्णेय, डीएफ़ओ अशोक पटेल, छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के सदस्य प्रवीण डोंगरे, पीसीसी सदस्य एवं जि़ला प्रवक्ता ज्योति कुमार, मीडिया प्रभारी राजेश जैन, जि़ला कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम खत्री, क्षेत्र के सरपंच, पंच एवं अधिकारी कर्मचारियों  के अलावा बड़ी संख्या में किसान एवं ग्रामीणजन सभा में उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news