गरियाबंद

देशी खेलकूद पर परिचर्चा
03-Nov-2022 2:31 PM
देशी खेलकूद  पर परिचर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा (राजिम), 3 नवंबर। 
सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय, राष्ट्रीय सेवा योजना, रेड रिबन क्लब व रेडक्रॉस के द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर देशी खेलकूद व परिचर्चा का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम के प्रथम सत्र में मकसुदन साहू ‘बरीवाला’, मोहन लाल मानिकपंत ‘भावुक’, कोमल सिंह साहू (राज्यपाल पुरस्कृत), डॉ. रमेश सोनसायटी (सलाहकार), डॉ. आर. के. रजक (कार्यक्रम संयोजक), तोरण लाल साहू (पंच, ग्राम हसदा क्रमांक - 2) तथा वरिष्ठ तथा कनिष्ट 82 स्वयंसेवक ने स्वामी विवेकानंद  के छायाचित्र पर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।  मकसुदन साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य को शिक्षा स्वास्थ्य, सडक़, उद्योग, पर्यटन के सभी क्षेत्रों में विकास के लिए बड़ी अनुदान दे रहे है। उनके पूर्ण दोहन के लिए छत्तीसगढ़ के युवाओं को आगे आना चाहिए। कविता पाठ के माध्यम से स्वयंसेवकों को भाव - विभोर किये।

साहित्यकार कोमल सिंह ने कहा कि हमारे राज्य में नये उद्योग, कल - कारखाने स्थापित हो रहे हैं, जिसमें अन्य राज्यों के बुध्द जीवों को रोजगार मिल रहा है, लेकिन स्थानीय युवा इनसे वंचित हो रहे हंै। हम सभी प्रशिक्षित होकर उपलब्ध संसाधनों को भरपूर विदोहन करें। 

मोहन लाल ने बताया कि एक समय जरूर था जब छत्तीसगढ़ का अस्तित्व नहीं था। लेकिन आज 22 वर्ष बीतने के बाद देश के नंबर वन राज्य बनने के दौड़ में अग्रसर है।

कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में राष्ट्रीय सेवा योजना के लोकप्रिय खेल बाज झपट्टा, सरदार भगत सिंह व नेता जी सुभाष चंद्र बोस दो टीमों के बीच किया गया, जिसमें सरदार भगत सिंह (दीपेश सेन) की टीम ने 5 अंको से मात देकर विजयी रही। इन टीमों को अतिथियों के द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। छत्तीसगढ़ के संस्कृति व सभ्यता पर आधारित क्षेत्र के साहित्यकारों ने आकर्षक व मनमोहक कविताएँ की प्रस्तुति दी। 

इस अवसर पर पारख साहू, दीपक, धनेंद्र साहू, सुधांशु साहू, विनय गोस्वामी, हरिता साहू, चंद्रकांत यादव, मितेश साहू, साक्षी ठाकुर, धनेंद्र देवांगन, सुशील साहू, अमन टंडन, मनीष साहू, रमा बांसवार एवं यायाती देवांगन सहित अन्य स्वयंसेवको की गरिमामय उपस्थिति रही एवं कार्यक्रम का संचालन देवव्रत चक्रधारी एवं उज्जवल साहू ने संयुक्त रुप से किया। उक्त कार्यक्रम का आयोजन डॉ. आर. के. रजक के नेतृत्व में हुआ।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news